
IRDAI Jobs 2024: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की तरफ से 49 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए सूचना भी जारी कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक साइट irdai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के तहत असिस्टेंट मैनेजर के कुल 49 पद भरे जाएंगे। बता दें, अभियान के तहत सामान्य वर्ग के लिए 21 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 4 पद, ओबीसी के लिए 12 पद, एससी के लिए 8 और एसटी के लिए 4 पद आरक्षित किए गए हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को दिशा-निर्देश के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है।
एक्चुरियल के लिए 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट और 2019 में एआईए के 7 पेपर पास होना चाहिए। फाइनेंस के लिए 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट और एसीए/सीएफए कोर्स होना चाहिए। आईटी के लिए बी.ई. या एम.सी.ए. की डिग्री होनी चाहिए। रिसर्च के लिए इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण (IRDA) के पदों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए परीक्षा पैटर्न अलग-अलग होगा। कोई पेपर 90 मिनट के होंगे तो कोई 60 मिनट का होगा।
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण में सहायक प्रबंधक के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार 500 रुपये का प्रारंभिक वेतन दिया जाएगा। विभिन्न भत्तों को शामिल करने के बाद वेतन 1 लाख 46 हजार रुपये के आसपास हो सकता है।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 750 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
Published on:
30 Aug 2024 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
