scriptउत्तर प्रदेश में हो रही है अकाउंटेंट के 4000 पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन | UPSSSC Accountant Recruitment 2018 for 4000 Posts | Patrika News
जॉब्स

उत्तर प्रदेश में हो रही है अकाउंटेंट के 4000 पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

ऐसा बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है।

Jul 09, 2018 / 12:59 pm

कमल राजपूत

UPSSSC Accountant Recruitment 2018

उत्तर प्रदेश में हो रही है अकाउंटेंट के 4000 पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इतंजार में बैठे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज है। राज्य सरकार जल्द ही अकाउंटेंट के 4000 पदों पर भर्ती निकालने जा रही है। यह वेकेंसी वैसे तो काफी समय से चर्चा में थी लेकिन इसमें कुछ पेंच फंसे हुए थे जिसके चलते इसकी भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी नहीं मिल पाई है। लेकिन अब ऐसा बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करवाएगा ये भर्ती
इन भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का दायित्व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सौंपा गया है। आपको बता दें सपा सरकार में अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती का अधिकार राजस्व परिषद के पास था लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उच्च स्तर पर राजस्व परिषद से इन भर्तियों का अधिकार लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को देने का विचार हुआ। राजस्व परिषद ने इसके आधार पर प्रस्ताव बनाते हुए मुख्यमंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: RRB Recruitment 2018: रेलवे की 90 हजार पदों की भर्ती को लेकर आई बड़ी खुशखबरी

आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा नोटिफिकेशन
अब जल्द ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आपको बता दें राजस्व विभाग ने इस संबंध में नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया। इसमें लेखपाल भर्ती के लिए कंप्यूटर की अर्हता जोड़ते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कराने का प्रस्ताव भेजा गया। साथ ही तर्क दिया गया कि राज्य सरकार ने समूह ‘ग’ तक के पदों पर भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दे रखा है। इसलिए भर्ती का अधिकार आयोग को दे दिया जाए। बता दें नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / उत्तर प्रदेश में हो रही है अकाउंटेंट के 4000 पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो