scriptजोधपुर में  कोरोना के  192 नए मामले सामने आए | 192 new cases of corona reported in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में  कोरोना के  192 नए मामले सामने आए

 
 
अब तक 7483 मरीज संक्रमित

जोधपुरAug 05, 2020 / 10:33 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर में  कोरोना के  192 नए मामले सामने आए

जोधपुर में  कोरोना के  192 नए मामले सामने आए

जोधपुर. शहर में कोरोना के बुधवार को 192 नए मामले सामने आए। जोधपुर में कोरोना का इन दिनों सौ पार मरीज लाना आम हो गया है। हालांकि ज्यादातर मरीज कम लक्षण वाले और बिना लक्षण वाले होने के कारण तीव्रता के साथ डिस्चार्ज भी हो रहे है। प्रशासन की ओर से अधिकतम 11वें दिन मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा रहा है। अस्पतालों में 10वें या उससे कम दिन में डिस्चार्ज किया जा रहा है। आंकलन करें तो गत 31 जुलाई को जोधपुर में 1976 एक्टिव केस यानी अस्पताल या होम आइसोलेशन में कोरोना मरीज भर्ती थे, उसके विपरीत 5 अगस्त को महज 1575 ही एक्टिव केस रह गए है। ऐसे में वर्तमान हालातों के मद्देनजर कोरोना की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है। चिंता का विषय ये है कि रोगियों की संख्या में गिरावट धीमी है।
पिछले छह दिन के एक्टिव केस एक नजर में

31 जुलाई- 1976
1 अगस्त-1898

2 अगस्त-1769
3 अगस्त-1764

4 अगस्त- 1625
5 अगस्त- 1575

—–

2402 सैंपल में से 7.993338884 प्रतिशत संक्रमित
शहर में गत मंगलवार को 2402 सैंपल लिए गए, इनमें से 7.993338884 प्रतिशत संक्रमित सामने आए। संक्रमितों में 68 फिमेल व 124 मेल शामिल हैं। जबकि ज्यादा मेल ही संक्रमित हो रहे हैं। अमूमन रोगी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, समन्वय नगर, भगत की कोठी, सरदारपुरा क्षेत्र, छोटी वैदिक कन्या स्कूल के पास का क्षेत्र, श्याम नगर, राम नगर सहित अन्य क्षेत्रों के हैं।
——-
242 हो गए डिस्चार्ज भी

शहर में बुधवार को 242 मरीजों को अस्पतालों व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें अस्पताल से 36 और होम आइसोलेशन से 206 मरीज डिस्चार्ज हो गए। जोधपुर में अब तक 5807 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर

कुल पॉजिटिव भर्ती-1575

पॉजिटिव से नेगेटिव-5808

डिस्चार्ज-5807

कुल मौतें-105

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो