scriptवृद्धा से कंठी लूटकर भागा युवक सीकर में अफीम के साथ पकड़ा | Patrika News
जोधपुर

वृद्धा से कंठी लूटकर भागा युवक सीकर में अफीम के साथ पकड़ा

– दो अन्य युवक भी गिरफ्तार

जोधपुरFeb 13, 2025 / 12:02 am

Vikas Choudhary

gold loot

सीकर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

करवड़ थानान्तर्गत विनायकपुरा भवाद में गत दिनों एक वृद्धा से सोने की कंठी लूटकर भागे युवक को सीकर में पुलिस ने अफीम के साथ पकड़ लिया। उसके साथ कार में दो अन्य युवक भी गिरफ्तार किए गए।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि सदर सीकर थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे जयपुर बीकानेर बाइपास पर जोधपुर नंबर की तेज रफ्तार कार रोककर तलाशी ली। उसमें 37.82 ग्राम अफीम मिला। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर जोधपुर में विनायकपुरा भवाद निवासी अशोक पुत्र भागीरथराम बिश्नोई, मूलत: अणवाणा हाल पहाड़गंज द्वितीय निवासी सुनील पुत्र केवलराम बिश्नोई और मूलत: बुचकला हाल नांदड़ी गौतम नगर निवासी राजकुमार पुत्र मीठालाल पुरोहित को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अशोक व सुनील के पास सोने की एक कंठी व कंठी के दो नगर मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर अशोक ने यह कंठी 8 फरवरी को विनायकपुरा भवाद में एक वृद्धा से लूटने की जानकारी दी। सीकर पुलिस ने करवड़ थाना पुलिस को सूचना दी। फिलहाल आरोपियों को तीन-तीन दिन रिमाण्ड पर लिया गया है। इन्हें जेल भेजने के बाद करवड़ थाना पुलिस अशोक बिश्नोई को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। अशोक व सुनील के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का एक-एक मामला पहले से दर्ज है। अशोक कोटा के रानपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में वांछित है।

Hindi News / Jodhpur / वृद्धा से कंठी लूटकर भागा युवक सीकर में अफीम के साथ पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो