पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि सदर सीकर थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे जयपुर बीकानेर बाइपास पर जोधपुर नंबर की तेज रफ्तार कार रोककर तलाशी ली। उसमें 37.82 ग्राम अफीम मिला। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर जोधपुर में विनायकपुरा भवाद निवासी अशोक पुत्र भागीरथराम बिश्नोई, मूलत: अणवाणा हाल पहाड़गंज द्वितीय निवासी सुनील पुत्र केवलराम बिश्नोई और मूलत: बुचकला हाल नांदड़ी गौतम नगर निवासी राजकुमार पुत्र मीठालाल पुरोहित को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अशोक व सुनील के पास सोने की एक कंठी व कंठी के दो नगर मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर अशोक ने यह कंठी 8 फरवरी को विनायकपुरा भवाद में एक वृद्धा से लूटने की जानकारी दी। सीकर पुलिस ने करवड़ थाना पुलिस को सूचना दी। फिलहाल आरोपियों को तीन-तीन दिन रिमाण्ड पर लिया गया है। इन्हें जेल भेजने के बाद करवड़ थाना पुलिस अशोक बिश्नोई को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। अशोक व सुनील के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का एक-एक मामला पहले से दर्ज है। अशोक कोटा के रानपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में वांछित है।