रेलवे पटरी पर था क्रैक, तेज रफ्तार से आ रही थी ट्रेन, फिर की मैन ने चलाया ऐसा दिमाग, बड़ा हादसा होने से टला
जोधपुरPublished: Jun 28, 2023 04:18:14 pm
रेलपथ निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों ने मैाके पर पहुंच कर रेललाइन को दुरूस्त किया। इसके बाद रेलगाडी को लूणी के लिए रवाना किया। ट्रेन करीब बीस मिनट तक रास्ते में खड़ी रही।
लूणी। सतलाना व लूणी जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच की मैन की सूझबूझ से हादसा टल गया। बाड़मेर से जोधपुर के बीच चलने वाली डेमू रेलगाड़ी सतलाना से लूणी जंक्शन रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही थी। इसी दौरान पटरी चेक कर रहे रेलवे के की मैन रमेश पटेल को पटरी में क्रैक नजर आया। सामने से आ रही रेल गाडी को रोकने के लिए वह लाल झण्डी लेकर भागा, तब तक रेलगाडी का इंजन व एक डिब्बा पटरी पर आ चुका था। चालक को इसकी जानकारी मिलते ही उसने तुरन्त ट्रेन रोक दी। रेलपथ निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों ने मैाके पर पहुंच कर रेललाइन को दुरूस्त किया। इसके बाद रेलगाडी को लूणी के लिए रवाना किया। ट्रेन करीब बीस मिनट तक रास्ते में खड़ी रही।