scriptRajasthan Samachar: पांचवीं बोर्ड के छात्रों के अजब-गजब उत्तर वायरल, बीएलओ को बताया ‘बीमारी’, तो किसी ने लिखा ‘जय श्री राम’ | Answers of fifth board students go viral on social media | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Samachar: पांचवीं बोर्ड के छात्रों के अजब-गजब उत्तर वायरल, बीएलओ को बताया ‘बीमारी’, तो किसी ने लिखा ‘जय श्री राम’

Rajasthan Samachar: सोशल मीडिया पर मूल्यांकन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। गलत जवाबों को भी सही मान नंबर दिए जा रहे हैं।

जोधपुरMay 06, 2024 / 11:22 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Samachar: हाल ही में संपन्न हुई पांचवीं बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो चुका है। मूल्यांकन के दौरान छात्रों की ओर से प्रश्नों के अजब-गजब उत्तर दिए गए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि यह उत्तरपुस्तिका कहां की है।

ये पूछे गए थे प्रश्न, जिसके छात्रों ने दिए उत्तर

प्रश्न 1.बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ) से आप क्या समझते है?
उत्तर- बी.एल.ओ.बीमारी का नाम है ( एक छात्र का उत्तर)।
बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) एक दवाई है इसे अनेक कार्य हो सकते है। (दूसरे छात्र का उत्तर)।
प्रश्न 2.आपके गांव के ईधन के दुरुपयोग को आप कैसे रोकेंगे? किन्हीं दो स्लोगन का निर्माण कीजिए।
उत्तर-मुझे नहीं पता मुझे मत पुछो जय बजरंग बली जय खजुरीया शाम।

प्रश्न 3. मान लीजिए आप कुम्भलगढ दुर्ग विद्यालयी भ्रमण पर जा रहे है। आप भ्रमण पर जाने से पहले क्या आवश्यक योजना बनाएंगे? लिखिए?
उत्तर- मैं नहीं गया मुझे नहीं पता मुझे मत पूछो जय श्री राम।
परीक्षक ने नम्बर देने में भी दिखाई दरियादिली
सोशल मीडिया पर मूल्यांकन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। परीक्षक ने सवाल- बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ) से आप क्या समझते है? के उत्तर- बी.एल.ओ.बीमारी का नाम है, को सही मानते हुए एक नंबर भी दिया है। कॉपी जांचते समय भी ध्यान नहीं दिया गया।
परीक्षा की गोपनीयता संदेह के घेरे में
आखिर ये कॉपी सोशल मीडिया पर कहां से आई इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है। बोर्ड नियमानुसार परीक्षक को उत्तर पुस्तिका का फोटो खींचना या उसके उत्तर को अन्य के साथ साझा करने का अधिकार नहीं है। ऐसे में ये कारस्तानी किसने की, इसको लेकर भी प्रश्न उठाए जा रहे हैं।

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan Samachar: पांचवीं बोर्ड के छात्रों के अजब-गजब उत्तर वायरल, बीएलओ को बताया ‘बीमारी’, तो किसी ने लिखा ‘जय श्री राम’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो