जोधपुर।
बोलेरो में सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार रात 1.40 बजे लोहे की जंजीर से शिकारगढ़ के नैणों की ढाणी पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ (ATM robbery with lakhs of Rs) लिया। उसमें से करीब पांच लाख रुपए थे। जो निकालकर एटीएम मशीन को पाली जिले के रोहट थानान्तर्गत लालकी गांव के पास झाडि़यों में फेंककर सभी बदमाश भाग गए। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने संभागभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं पाया। (PNM ATM robbery) (ATM robbery at Naino ki dhani Shikargarh) (Robbed ATM found in Lalki village) (Uprooted ATM)
पुलिस के अनुसार नैणों की ढाणी में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम है। रात करीब 1.36 बजे सफेद बोलेरो में सवार छह बदमाश एटीएम पहुंचे। रैकी करने के बाद बदमाशों ने लोहे की जंजीर से एटीएम मशीन को बांधा और बोलेरो से खींचकर एटीएम मशीन उखाड़ दी।
चालक के अलावा पांच नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम मशीन को मशक्कत के बाद बोलेरो के पिछले हिस्से में डाला और वहां से चलते बने।
क्षेत्रवासियों ने दी सूचना, नाकाबंदी कराई, लुटेरे फरार
वारदात के कुछ ही देर में आस-पास के लोगों को पता लग गया। उन्होंने पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना दी। गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी वारदातस्थल पहुंचे। बोलेरो की तलाश में संभागभर में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन लुटेरों का पता नहीं लग पाया।
लाखों रुपए निकाल एटीएम मशीन झाडि़यों में फेंकी
तलाश के दौरान मंगलवार सुबह रोहट पाली थानान्तर्गत लालकी गांव के पास सुनसान झाडि़यों में एटीएम मशीन मिल गई, लेकिन उसको काट व तोड़-फोड़ की जा चुकी थी। बदमाशों ने उसमें रखे करीब पांच लाख रुपए निकाल लिए थे। एटीएम मशीन के पास बीड़ी-गुटखा सिगरेट के अलावा एक एटीएम कार्ड भी मिला है। जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।