
जोधपुर में बेअसर रहा किसान आंदोलन के समर्थन में बंद के आह्वान
जोधपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में बंद के आह्वान का जोधपुर में कोई असर नजर नहीं आया। अधिकांश प्रमुख बाजार खुले रहे। वहीं, रोडवेज बसों को छोड़ अधिकांश परिवहन के साधन निर्बाध संचालित हुए। एेहतियात के तौर पर जगह-जगह पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात रहा। अपराह्न बाद तक पुलिस अधिकारी गश्त पर रहे। इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।
आस-पास के कस्बों में आंशिक असर
शहर में बंद बेअसर रहा। बाजार भी खुले रहे और लोक परिवहन के सभी संसाधन में निर्बाध संचालित हुए। रोडवेज की बसें दोपहर दो बजे तक बंद रही। जिसकी वजह से कुछ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, शहर के आस पास के कुछ कस्बों में बंद का मिला-जुला असर नजर आया। डांगियावास में बाजार में नहीं खुले। वहीं, कृषि उपज मण्डी में व्यापार नहीं हुआ।
पुलिसकर्मियों से मोबाइल जमा किए
बंद को लेकर पुलिस ने पूरी तरह सतर्कता बरती। प्रत्येक पुलिस स्टेशनों के अलावा लाइन से अतिरिक्त जाब्ता हर प्रमुख जगह तैनात रहा। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने पावटा, नई सडक़, घंटाघर व अन्य प्रमुख जगहों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहने के लिए सभी जवानों से मोबाइल ले लिए और एक जगह रखवा दिए। ताकि वे हर गतिविधि पर ध्यान दे सके।
Published on:
08 Dec 2020 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
