
jodhpur news, rte news, hindi news
सर्व शिक्षा सर्व चिकित्सा जागृति मंच की ओर से आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों को स्कूलों की ओर से पाठय पुस्तकें उपलब्ध नहीं करवाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
सर्व शिक्षा सर्व चिकित्सा जागृति मंच के संयोजक जय प्रकाश कुमावत ने बताया कि राईट टू एजूकेशन के अन्तर्गत गरीब, असहाय व सुविधाग्रस्त बच्चों को निजी स्कूलो मे सरकार ने प्रवेश तो दिलवा दिया मगर आरटीई एक्ट के तहत इन बच्चों को मुफ्त मे पाठ्य पुस्तक व पढऩे लिखने के लिए सहायक सामग्री भी नियमानुसार उपलब्ध करवाई जानी चाहिए लेकिन इन प्रवेशित बच्चों को यह सामग्री स्कूलों द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। इससे सैंकड़ों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल की ओर से इन बच्चों के माता पिता से यह कहकर टकरा दिया जाता है कि पहले उन्हें अपने पैसों से पुस्तकें खरीदनी होगी, जब सरकार से बजट मिलेगा तब उनको भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों जो स्कूल इस नियम का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और कार्यवाही के लिए अधिकारियों से बात की जाएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
