5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवर कर रहा था ब्लैकमेल, देवरानी फोटो वायरल की दे रही थी धमकी और फिर पहुंची पुलिस

Blackmail with Video : जोधपुर में पिछले दिनाें दो मासूम पुत्रों के साथ टांके में कूदकर जान देने वाली महिला देवर की ब्लैकमेलिंग और देवरानी के फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकियाें से परेशान थी।

less than 1 minute read
Google source verification
woman commits suicide

woman commits suicide

Blackmail with Video : जोधपुर में पिछले दिनाें दो मासूम पुत्रों के साथ टांके में कूदकर जान देने वाली महिला देवर की ब्लैकमेलिंग और देवरानी के फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकियाें से परेशान थी। मृतका के पति ने अपने चचेरे भाई व भाभी के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया।

पुलिस के अनुसार एक महिला ने 8 व 4 साल के पुत्रों के साथ घर के टांके में कूदकर जान दे दी थी। तब मर्ग दर्ज करने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया था। अब मृतका के पति ने चचेरे भाई व भाभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि वर्ष 2011 में उसकी शादी हुई थी। इससे दो पुत्र हुए थे।

पति अधिकांशत: बाहर रहता था। इस दौरान आरोपी चचेरे भाई का घर में आना-जाना होने लगा था। उसने पेय पदार्थ में नींद की गोली डालकर पीडि़त की पत्नी को पिला दिया था। बेहोश होने पर आरोपी ने उसका बलात्कार कर अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए थे। वह मृतका को ब्लैकमेल करने लगा था।

आरोपी की पत्नी को इस बारे में पता लगा तो वह भी मृतका से रंजिश रखने लगी थी। उसने मृतका को धमकाया था कि वह उसके फोटो वायरल कर बदनाम करेगी। उसकी हत्या भी कर देगी। इसी से परेशान व आहत होकर महिला ने दोनों पुत्र संग जान दे दी थी।