
इस बार स्वच्छता की रैंकिंग में लंबी छलांग लगा सकता है जोधपुर, जानिए क्या है 3 स्टार रेटिंग
avinash kewaliya/जोधपुर. प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जोधपुर और अब तक हम सिर्फ 1 स्टार की श्रेणी में है। इसके पीछे कई कारण थे लेकिन हमारा शहर एक स्थान की छलांग लगाकर 3 स्टार की श्रेणी में शामिल होने का प्रयास कर रहा है। यह श्रेणी है सफाई की। पिछले साल की तुलना में कुछ स्तर सुधरा है और हमारे शहर ने वे मानक पार कर लिए हैं जो कि इस श्रेणी में आने के लिए आवश्यक होते हैं।
क्या है 3 स्टार श्रेणी
खुले में शौच मुक्त होने के साथ ही सफाई के कई मानक पूरे होने पर स्टार श्रेणी उस शहर को दी जाती है। 1 स्टार से लेकर 7 स्टार तक कुल चार श्रेणियां हैं। स्वच्छता सर्वे में इनके श्रेणी के लिहाज से नंबर भी निर्धारित हैं। एक स्टार के लिए ओडीएफ, 3 स्टार के लिए ओडीएफ प्लस, 5 स्टार के लिए ओडीएफ डबल प्लस होना जरूरी है। 7 स्टार के लिए वाटर प्लस होना जरूरी है।
इसलिए करेंगे थ्री स्टार के लिए एप्लाई
- इस बार जोधपुर के सभी 65 वार्ड खुले में शौच मुक्त हुए हैं। यह सबसे बड़ा कारण है 3 स्टार श्रेणी के लिए।
- एसटीपी के जरिये 80 प्रतिशत से अधिक सीवरेज पानी ट्रीट हो रहा है।
- खुले में शौच मुक्त शहर होने के बाद सर्टिफाइड ओडीएफ प्लस भी हुआ।
- शहर को सफाई के लिए तैयार करने में कछ नवाचार भी किए गए।
अब आगे क्या
एक-दो दिन में 3 स्टार श्रेणी के लिए जोधपुर नगर निगम आवेदन करेगा। इसके बाद इसका सत्यापन करने के लिए एक टीम दिल्ली से आएगी। जो दावे नगर निगम ने किए हैं वह सही साबित होते हैं तो 3 स्टार सर्टिफिकेशन दिया जाएगा।
यह होगा फायदा
- 1 स्टार के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण में 200 नम्बर निर्धारित है। जबकि 3 स्टार के लिए 600 नम्बर दिए जाएंगे।
- सिर्फ ओडीएफ शहर के लिए 100 नम्बर और ओडीएफ प्लस शहर के लिए 300 नम्बर दिए जाएंगे।
कोताही बरतने पर सफाई प्रभारी एपीओ
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कमर कस चुके नगर निगम ने बुधवार को सफाई कार्य में कोताही बरतने पर वार्ड 40 के सफाई प्रभारी राजेश बारासा को एपीओ किया है। आयुक्त ओला उस क्षेत्र में निरीक्षण पर थे, तब कचरे के ढेर मिले तो प्रभारी को हटा दिया। साथ ही अन्य वार्ड के प्रभारियों को भी सफाई के प्रति गंभीरता बरतने को कहा गया है।
इनका कहना है...
इस बार हम 3 स्टार श्रेणी में आने को तैयार हैं। सभी मानक पूरे करने हैं। इसके अलावा स्वच्छता में कोताही नहीं बरतने की हिदायत भी पूरी टीम को दी गई है।
- सुरेश कुमार ओला, आयुक्त, नगर निगम जोधपुर
Published on:
12 Dec 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
