22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : सीएम अशोक गहलोत का बयान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से ज्यादा सीटें लेकर प्रदेश मेंं फिर बनाएंगे सरकार

Rajasthan Politics : सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम ऐसी तैयारी करेंगे कि छत्तीसगढ़ व एमपी से ज्यादा सीटें लेकर राजस्थान में सरकार बनाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_jodhpur_.jpg

जोधपुर.rajasthan politics : सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम ऐसी तैयारी करेंगे कि छत्तीसगढ़ व एमपी से ज्यादा सीटें लेकर राजस्थान में सरकार बनाएं। गहलोत ने सोमवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बात को हम चुनौती के रूप में स्वीकार कर रहे हैं। राहुल ने कहा था कि राजस्थान में मुकाबला है...कांग्रेस जीत सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सात दौरे कर चुके हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस के पक्ष में मन बना चुकी है। विधायक सूर्यकांता व्यास के मुख्यमंत्री की तारीफ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यास भाजपा की सीनियर लीडर है। उन्होंने अपनी भावना रखी है।

यह भी पढ़ें : सुदृढ़ न्यायपालिका से मजबूत होता लोकतंत्रः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

शेखावत पर तंज... मैं जेल जाने को तैयार
गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तंज कसते हुए कहा कि संजीवनी के मामले में गरीबों को न्याय मिलता है तो मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं। गरीबों को हक दिलाने के लिए राजनीति से हटकर सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। गहलोत ने कहा कि मैंने किसी के लिए कोई दुर्भावना नहीं रखी। मैंने कोई कैंपेन नहीं चलाया। एक केंद्रीय मंत्री का स्कैंडल सामने आ रहा है। इनकी पार्टी के लोगों को समझना चाहिए।

यह भी पढ़ें : निर्दलीय प्रत्याशियों की आएगी 'बाढ़', पिछले चुनाव में 840 ने आज़माई थी किस्मत