6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में कोरोना का आंकड़ा 600 पार, महिला की मरणोपरांत सामने आई पॉजीटिव रिपोर्ट

कोरोना वायरस के रोगियों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इधर, क्रोनिक डिजीज के मरीजों की जानें जा रही हैं। सूर्यनगरी में शनिवार को कोरोना संक्रमित नई सड़क निवासी वृद्ध की मौत हो गई। वहीं रविवार को एक और महिला की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus positive case reached 600 in jodhpur, woman died of virus

जोधपुर में कोरोना का आंकड़ा 600 पार, महिला की मरणोपरांत सामने आई पॉजीटिव रिपोर्ट

जोधपुर. कोरोना वायरस के रोगियों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इधर, क्रोनिक डिजीज के मरीजों की जानें जा रही हैं। सूर्यनगरी में शनिवार को कोरोना संक्रमित नई सड़क निवासी वृद्ध की मौत हो गई। वहीं रविवार को एक और महिला की मौत हो गई। इसकी रिपोर्ट मरने के बाद पॉजीटिव आई है। व्यापारियों की मस्जिद निवासी 85 वर्षीय मुनव्वर सुल्ताना बीबी की संक्रमण से मृत्यु हो गई है।

साथ ही एम्स की रिपोर्ट में 12 नए पॉजीटिव व डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 5 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। कल की रिपोर्ट में संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए थे। मथुरादास माथुर अस्पताल में कल दोपहर को नई सड़क निवासी मोहम्मद हुसैन (72) की मौत हो गई। रोगी एमडीएम अस्पताल में मर्ज दिखाने आया था। बुखार होने की शिकायत लेकर आए थे। रोगी का मरणोपरांत सैंपल लिया गया। जो जांच में पॉजिटिव निकला। वहीं पाली निवासी 18 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव निकला है।

सुखद: 38 डिस्चार्ज हुए
एमडीएम अस्पताल से शनिवार को कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव आने पर 38 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है। ये रोगी उदयमंदिर, कबूतरों का चौक, सोजती गेट, जालोरिया का बास, घंटाघर, उम्मेद चौक, नागौरी गेट, फतेहसागर, गुलाब सागर, नई सड़क और मेड़ती गेट सहित आसपास के इलाके के रहने वाले हैं।