
discom camp
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत वि़द्युतीकृत क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन के लिए 'बिजली सबके लिए योजना' के तहत रविवार को बिजली शिविर का आयोजन होगा।
डिस्कॉम एमडी आरती डोगरा ने बताया कि शिविरों की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जोधपुर डिस्कॉम में 81 जगहों पर शिविरों के आयोजन होंगे। योजना के तहत अब तक 19 जून, 3 जुलाई व 17 जुलाई को जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, श्रीगंगानगर व चूरू पंचायत समिति क्षेत्रों की ग्राम पंचायतो में शिविर आयोजित किए गए। जिसमें 5159 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। इसमें 2833 एपीएल व 2326 बीपीएल शामिल हैं। अकेले जोधपुर जिला वृत्त में रविवार को 18 जगहों पर शिविर होंगे।
Published on:
06 Aug 2016 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
