11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 माह से वेतन नहीं मिला तो सुरक्षाकर्मियों ने लगा दिया कॉलोनी के गेट पर ताला

- निजी ठेका कंपनी ने रोक रखा है 45 सुरक्षाकर्मियों का वेतन

2 min read
Google source verification
Do not get salaries after 6 months, locked at the gate of the colony

- सुबह दफ्तर जाने वाले लोग हुए परेशान

बासनी (जोधपुर). भाकरासनी गांव स्थित अंसल एपीआई की ग्रूप की सुशांत सिटी में शनिवार सुबह सुरक्षाकर्मियों ने 6 माह से वेतन न मिलने से परेशान होकर कॉलोनी का मुख्य द्वार बंद ही कर दिया। इससे कॉलोनी के अंदर रहने वाले लोग जब नौकरी पेशे के लिए घर से निकले तो उन्हें धूप में गेट अंदर रूकना पड़ा।

कई लोगों ने गुस्से में आकर गेट खोलने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने आनाकानी करते रहे। गेट से बाहर दफ्तर जाने वाले लोगों के विरोध करने पर सुरक्षाकर्मियों ने आखिरकार गेट खोल ही दिया। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि भाकरासनी गांव और पाली रोड क्षेत्र में अंसल एपीआई ग्रूप की सुशांत सिटी, सुशांत लोक सहित कुल तीन टाउनशिप बनी हुई है।

ग्रूप की ओर से जय जीण सिक्योरिटी एंड लेबर सर्विस बीकानेर नाम की निजी कंपनी को ठेका सुरक्षाकर्मियों का ठेका दे रखा है। सुरक्षाकर्मियों की ओर से सुपरवाइजर प्रमोद कुमार दीक्षित ने बताया कि इस कंपनी ने यहां रात और दिन सुरक्षा व्यवस्था देखने वाले 45 सुरक्षाकर्मियों का पिछले करीब 6 माह से वेतन रोक रखा है। इस कंपनी के ठेकेदार श्रवण सिंह शेखावत वेतन मांगने पर टरका देता है।

ठेकेदार और कंपनी दोनों टरका रहे

वह टाउनशिप का प्रबंधन देखने वाली अंसल एपीआई से बजट न मिलने का बहाना बनाकर हर बार टरका देता है। जबकि सुरक्षाकर्मियों को वेतन न मिलने से खाने के लाले पड़े हुए हैं। कंपनी और ठेका कंपनी दोनों सुरक्षाकर्मियों की मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं। वहीं सुरक्षाकर्मी चोखाराम, भंवरलाल और पप्पाराम ने बताया कि उन्हें कंपनी की ओर से ईएसआई कार्ड और पीएफ नंबर भी नहीं दिया गया है।

इस संबंध में कंपनी के लोगों से फोन पर संपर्क किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। 45 सुरक्षाकर्मियों का पिछले करीब 6 माह से वेतन रोक रखा है। इस कंपनी के ठेकेदार श्रवण सिंह शेखावत वेतन मांगने पर टरका देता है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग