6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलडीसी परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र 4 लाख में खरीदा, 17 अभ्यर्थियों को 4-4 लाख में बेचा

- हाईकोर्ट में एलडीसी परीक्षा : दो युवक व महिला सहित दो अभ्यर्थी पकड़े- प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना, परीक्षा के प्रश्न पत्र से मिलान न होने का दावा

2 min read
Google source verification
एलडीसी परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र 4 लाख में खरीदा, 17 अभ्यर्थियों को 4-4 लाख में बेचा

एलडीसी परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र 4 लाख में खरीदा, 17 अभ्यर्थियों को 4-4 लाख में बेचा

जोधपुर।
राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी) भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले रविवार को दो युवकों ने फर्जी प्रश्न पत्र हल करके व्हॉट्सऐप पर बेच दिए। इन दोनों को पकड़ने के बाद जिला विशेष टीम (डीएसटी ग्रामीण) ने अलग-अलग जगहों से दो युवकों व महिला सहित दो अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिया। पुलिस का दावा है कि वायरल प्रश्न पत्र और परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र का मिलान नहीं हुआ है। भगत की कोठी थाने में रात को एफआइआर दर्ज की गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि एलडीसी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह के सक्रिय होने व प्रश्न पत्र लीक कर उत्तर व्हॉट्सऐप पर भेजे जाने की सूचना मिली। ग्रामीण पुलिस की डीएसटी ने गिरोह की तलाश शुरू की। सुबह करीब 11 बजे पावटा सर्कल के पास गणपतराम और उससे पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी रामनिवास को भगत की कोठी में पकड़ा गया।
जांच करने पर रामनिवास के मोबाइल में एलडीसी परीक्षा का कथित प्रश्न पत्र और उनके उत्तर 17 अभ्यर्थियों को व्हॉट्सऐप पर भेजे गए थे। इन सत्रह अभ्यर्थियों की तलाश की गई और ललिता को भगत की कोठी क्षेत्र में परीक्षा केन्द्र व किशनाराम को सालावास परीक्षा केन्द्र से पकड़ा गया।
अन्य अभ्यर्थियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीण डीएसटी के एएसआइ देवाराम की तरफ से रात को एफआइआर दर्ज की गई। एडीसीपी सुभाष खोजा को जांच सौंपी गई है। फिलहाल चारों से पूछताछ की जा रही है।
दावा : मूल प्रश्न पत्र से प्रश्नों का मिलान नहीं
डीएसटी व पुलिस ने दोपहर बाद परीक्षा समाप्त होने पर एलडीसी भर्ती परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र और नकल गिरोह के मोबाइल में मिले हल किए प्रश्न पत्र का मिलान किया गया। डीसीपी यादव का कहना है कि डीएसटी व पुलिस ने प्रश्नों का मिलान किया, लेकिन मूल प्रश्न पत्र से प्रश्न नहीं मिले हैं। जांच की जा रही है। आरोपियों ने फर्जी प्रश्न पत्र व उनके हल बेचे थे।
नागौर से तीन लाख में मिला, फिर 4-4 लाख में बेचे
थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि रामनिवास व गणपतराम ने तीन लाख रुपए में नागौर के रामदीन से कथित एलडीसी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र खरीदा था। व्हॉट्सऐप पर प्रश्न पत्र मिला था। 17 अभ्यर्थियों को 4-4 लाख रुपए में प्रश्नों के उत्तर व्हॉट्सऐप किए गए थे। आरोपियों ने अभ्यर्थियों से 4-4 लाख रुपए ले लिए थे अथवा नहीं, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले का फर्जी प्रश्न पत्र पकड़ा था
25 फरवरी को तृतीय श्रेणी शिक्षक की लेवल प्रथम भर्ती मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले बनाड़ रोड पर उदयगढ़ मैरिज पैलेस में 37 जनों को पकड़ा गया था। सभी प्रश्न पत्र हल कर रहे थे। इनमें 30 अभ्यर्थी, पांच नकल करवाने के आरोपी शामिल थे। बनाड़ थाने में मामला दर्ज किया गया था। जांच में यह प्रश्न पत्र भी फर्जी पाया गया था।