
- बासनी में एक फैक्ट्रीनुमा मकान में आग लगने से लकड़ी का फर्नीचर जलकर हुआ नष्ट
बासनी (जोधपुर).
आखिर जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन आग क्यों लग रही है। यहां पिछले10 दिन में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री, शोरूम और किराणे के गोदाम में आग लगने की घटनाएं हुई है। प्रशासन की ओर से भी इन घटनाओं को रोकने और इनके सही कारणों का पता लगाने के लिए के लिए कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है।
इस वजह से स्थानीय जनमानस में इन घटनाओं को लेकर कई सवाल खड़े होते जा रहे हैं। सोमवार सुबह करीब 9 बजे बासनी औद्योगिक क्षेत्र के गली नंबर 10 में एक फैक्ट्रीनुमा घर में और वहां से तीन किलोमीटर दूर सांगरिया फांटा क्षेत्र में करीब 11 बजे तीन किराणे की दुकानों में भीषण आग लग गई। दोनों जगह लाखों का नुकसान हुआ, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बासनी क्षेत्र के सांगरिया फांटा-सालावास रोड स्थित किराणा गोदाम में सोमवार सुबह 11 बजे संभवत: शॉर्ट सर्किट से सिलेंडर में लगी आग का वेग इतना तेज था कि उसकी लपटें पास में कूलर, कबाड़ गोदाम व लोहे की फैक्ट्री तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकलों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक किराणा व कूलर गोदाम जलकर राख हो चुके थे। वहीं कबाड़ व लोहा फैक्ट्री में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने बासनी और सांगरिया में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों में घरेलू गैस सिलेंडर के कारोबार को लेकर समाचार प्रकाशित कर चेताया था, उसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण यहां हादसा हो गया।
दुकान का शटर तोड़कर बुझाई आग
आग लगी उस समय किराणा गोदाम के शटर बंद थे। किराणे के गोदाम में घी, तेल के टिन होने से आग और ज्यादा फैली। ऐसे में दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए जेसीबी से गोदाम के शटर व साइड दीवार को तोडऩा पड़ा।
उसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की घटना के बाद रहवासीय क्षेत्र में बने मकानों में भी आग लग सकने की संभावनाओं को देखते हुए पड़ोस के लोग बाहर आ गए। मौके पर सैकड़ों की संख्या में आस-पास की जगहों से लोग जमा हो गए। लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
भरपाई के लिए मुआवजा देने की मांग
आग लगने की घटना से हुई क्षति की भरपाई के लिए कूलर व्यवसायी जितेंद्र जैन ने प्रशासन से मुआवजा देकर मदद करने की गुहार लगाई है। जितेंद्र का कहना था कि उसने बड़ी मेहनत से कूलर का व्यवसाय स्थापित किया था, लेकिन आग में 70-80 कूलर, मशीनें आदि सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की सूचना आग की तरह ही आस-पास के क्षेत्रों में पहुंच गई।
सांगरिया उप सरपंच लक्ष्मण चौधरी, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य गिरवर सिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी अशोक शर्मा, दुर्गाराम तांडी, कांग्रेस नेता अशोक सोऊ, किशन सोऊ सहित सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस ने भीड़ को इधर उधर किया। मौके पर बासनी थाना एसआई विशन सिंह, हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल रामअवतार मीणा, अर्जुन राम, रविंद्र आदि मौजूद रहे।
तेज धमाका के साथ आग की लपटें छत तक पहुंची
कूलर गोदाम में काम करने वाले नसीम अंसारी ने बताया कि वो घटना के वक्त गोदाम के बाहर खड़ा था। किराणा दुकान में लगी आग के बाद वो मौके पर पहुंचा। तभी तेज हवा के साथ आग कूलर गोदाम की तरफ पहुंचने लगी। वो भागा व अपने साथियों के साथ कूलर को सुरक्षित स्थान पर ले जाने लगा। आग लगी उस समय गोदाम की छत पर भी कई कूलर रखे हुए थे।
वो भी आग की चपेट में न आएं इसलिए वो छत पर गया। तभी किराणा दुकान में तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटा व आग की लपटें गोदाम की छत तक पहुंच गई। वो ओर उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग से छत पर रखे कूलर और अन्य सामान जल गया। गनीमत रही कि छत पर रखा सिलेंडर भी बाहर से जल गया लेकिन फटा नहीं अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था। अंसारी अपने साथियों सहित जान बचाकर नीचे की तरफ भागा।
फैक्ट्रीनुमा घर में लगी आग को बुझाने पहुंची 10 से अधिक दमकलें
बासनी औद्योगिक क्षेत्र गली नंबर 10 में मूलाराम पोटलिया की तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लगने से पूरी बिल्डिंग चपेट में आ गई। ऊपर के हिस्से में ज्यादा नुकसान हुआ। प्रथमदृष्टया इससे लाखों का नुकसान होने की बात सामने आई है। आग लगने के कारणों का भी फिलहाल पता नहीं चला है। मौके पर बासनी, शास्त्री नगर, बोरानाडा, नागौरी गेट आदि क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड अग्निशमन केंद्रों की दमकलें पहुंची। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया लिया गया।
वहीं आग लगने की घटना के बाद आसपास की फैक्ट्रियों से स्थानीय लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। पानी के टैंकरों के माध्यम से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया। मौके पर बासनी पुलिस थाना टीम मौजूद रही। वहां कुल 10 ये अधिक दमकलें बुझाने पहुंची। फायर ब्रिगेट टीम में चीफ फायर ऑफिसर हरीश थानवी, बोरानाडा फायर इंचार्ज महेंद्र भांबू, हेमराज शर्मा नीतिश भारद्वाज, सुरेंद्र भाटी, मुकेश कुमावत आदि शामिल थे।
Published on:
07 May 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
