
rajasthan high court
राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में रोस्टर बदलते हुए अब तीन खंडपीठों का गठन किया गया है। वहीं नौ एकलपीठ बनाई गई है। इनमें नए रोस्टर से मंगलवार से सुनवाई होगी।
खंडपीठ में सुनवाई करेंगे
पहली खंडपीठ में कार्यवाहक सीजे केएस झवेरी के साथ जस्टिस दिनेश मेहता, वही दूसरी खंडपीठ में जस्टिस गोविंद माथुर के साथ जस्टिस जीआर मूलचंदानी सुनवाई करेंगे। तीसरी खंडपीठ में जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास के साथ जस्टिस कैलाशचन्द्र शर्मा सुनवाई करेंगे।
जनहित याचिकाओं पर सुनवाई
कार्यवाहक सीजे केएस झवेरी की खंडपीठ में डीबी विशेष अपील रिट एडीबी अवमानना के मामले, डीबी टैक्स मैटर्स और जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होगी।
मैटर्स पर सुनवाई होगी
जस्टिस गोविन्द माथुर की खंडपीठ में डीबी सिविल विशेष अपील, डीबी परिवार न्यायालय और वैवाहिक मामले व बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, डीबी केट मैटर्स डीबी सिविल और न्यायिक अधिकारियों के मैटर्स पर सुनवाई होगी। वहीं जस्टिस जीके व्यास की खण्डपीठ में डीबी आपराधिक अपील और डीबी आपराधिक अवशेष मामलो की सुनवाई होगी।
एकलपीठ में भी बदलाव
एकलपीठ में भी बदलाव किया गया है अब जमानत याचिकाओं व अग्रिम जमानत याचिकाओं पर जस्टिस संदीप मेहता की अदालत सुनवाई करेगी। वहीं जस्टिस पंकज अब एसबी आपराधिक विविध 482 सीआरपीसी मामलों की सुनवाई करेंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
