scriptखारी गांव में मिला अवैध भंडारण : महंगी बजरी विवाद 15 दिन बाद भी नहीं सुलझा | Illegal storage of gravel found in Khari village | Patrika News
जोधपुर

खारी गांव में मिला अवैध भंडारण : महंगी बजरी विवाद 15 दिन बाद भी नहीं सुलझा

रॉयल्टी ठेकेदारों के बजरी की दरें बढ़ाने के विरोध में कमठा मजदूर कारीगर एवं भवन निर्माण से जुड़े संगठनों का कलक्ट्रेट के बाहर धरना 15वें दिन भी जारी रहा

जोधपुरJun 30, 2023 / 02:45 pm

Rakesh Mishra

illegal_storage_of_gravel.jpg
जोधपुर। रॉयल्टी ठेकेदारों के बजरी की दरें बढ़ाने के विरोध में कमठा मजदूर कारीगर एवं भवन निर्माण से जुड़े संगठनों का कलक्ट्रेट के बाहर धरना 15वें दिन भी जारी रहा। साथ ही 85 घंटों से ओमप्रकाश का अनशन भी जारी रहा। इधर, बताया जा रहा है कि सोजत रोड काकेलांव से आगे खारी गांव में अवैध बजरी का भंडारण मिला है। जो कई बीघा क्षेत्र में लाखों टन के बराबर है। मारवाड़ कंस्ट्रक्शन व भवन निर्माण यूनियन के अध्यक्ष दयालराम प्रजापत, राजू बाबल एवं यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि भंडारण का पता चलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में इसकी तहकीकात चल रही है।
यह भी पढ़ें

75 वर्षीय बुजुर्ग पिता का ये कैसा दर्द, दोनों पैरों से दिव्यांग बेटे को पीठ पर लाद पहुंच गया सरकारी दफ्तर



खारी गांव में भी धरना देकर बैठे यूनियन के पदाधिकारी

खारी गांव में बजरी का भंडारण मिले के बाद यूनियन के पदाधिकारी धरना देकर बैठे है। ग्रामीणों ने बताया कि इस अवैध बजरी भंडारण को लेकर आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बीघा में बजरी का भंडारण होने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। जबकि बजरी के दामों को कम करने के लिए कलक्ट्रेट के बाहर 15 दिन से धरना दिया जा रहा है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि आम आदमी की पहुंच से बजरी दूर होती जा रही है। मकान निर्माण का सपना भी लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है। उधर, कमठा मजदूरों को जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है।

Home / Jodhpur / खारी गांव में मिला अवैध भंडारण : महंगी बजरी विवाद 15 दिन बाद भी नहीं सुलझा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो