scriptMonsoon Alert: किसी भी वक्त शुरू हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी जारी | IMD forecast rainfall thunderstorm hailstorm western disturbance | Patrika News
जोधपुर

Monsoon Alert: किसी भी वक्त शुरू हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी जारी

बीकानेर के छतरगढ़ तहसील क्षेत्र में देर रात तक हुई बारिश से तहसील के तीन गांवों में साठ मकान गिर गए

जोधपुरJul 31, 2023 / 09:59 am

Rakesh Mishra

monsoon_in_rajasthan.jpg
जोधपुर। प्रदेश में फिलहाल दो दिनों के लिए मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी है। इस बीच जयपुर मौसम विभाग ने सोमवार को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी आज हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच विभाग ने कोटा और बारां में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। हालांकि राज्य के अन्य जिलों में आज मानसून सुस्त ही रहेगा।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1685841492336918528?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

नौकरी लगने के महज 88 दिन में ही हुआ कुछ ऐसा, सेना में हेल्थ निरीक्षक ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

वहीं बीकानेर के छतरगढ़ तहसील क्षेत्र में देर रात तक हुई बारिश से तहसील के तीन गांवों में साठ मकान गिर गए। वहीं खारबारा गांव जलमग्न हो गया। खारबारा गांव निचले स्तर पर बसा होने कारण करीब दो-तीन घंटे चली मूसलाधार बारिश के पानी ने घरों को घेर लिया। गांव में इतना पानी इकट्ठा हो गया कि घरों की दीवार तोड़कर पानी नीचे आ गया। रविवार सुबह एक के बाद एक करीब 50 कच्चे मकान धराशायी हो गए। गलियों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए।
यह भी पढ़ें

जहरीले जीवों ने दो बार पहुंचा दिया अस्पताल, फिर भी नहीं मानी हार, अब तक 1582 सांपों को दे चुके नई जिंदगी

वहीं खारबारा के नजदीकी गांव भाडसर व कृष्णनगर गांव में भी 10 कच्चे मकान तेज बारिश से ढह गए। मकान गिरने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं कुछ मकान पूरी तरह ढह गए। कुछ पक्के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में अगले दो दिन तेज बरसात से कुछ राहत मिलेगी। वहीं दो अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके असर से भरतपुर और जयपुर संभाग में तेज बरसात के आसार हैं।
https://youtu.be/EzSBjIdeq50

Hindi News/ Jodhpur / Monsoon Alert: किसी भी वक्त शुरू हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो