
एक हजार घरों की जांच, संक्रमित को बाहर न निकलने के निर्देश
जोधपुर.
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए गुरुवार से होम क्वॉरंटीन संक्रमितों के घर-घर जाकर जांच की और उन्हें घरों से बाहर न निकलने के निर्देश दिए। पाबंद भी किया गया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के अनुसार कमिश्नरेट के पूर्वी जिले में 12 थाना क्षेत्रों में १०८२ संक्रमित होम क्वॉरंटीन हैं। इन्हें घरों से बाहर न निकलने के निर्देश हैं। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। यह सभी घरों से बाहर न निकलने इसके लिए पुलिस को आकस्मिक जांच करने के निर्देश दिए गए। सभी सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार को प्रत्येक होम आइसोलेशन मकानों की जांच की। मकान में रहने वालों के घर में होने की पुख्ता जांच की गई। मकानों पर चस्पा नोटिस पर जांच अधिकारी ने हस्ताक्षर भी किए। साथ ही उन्हें निर्धारित समावधि तक घर से बाहर न निकलने को पाबंद भी किया गया।
Published on:
04 Dec 2020 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
