
Jodhpur Sthapna Diwas: आज से लगभग 565 साल पहले इसी दिन मारवाड़ के तत्कालीन शासक राव जोधा ने मंडोर के दक्षिण में एक सुरक्षित पहाड़ी पर किले का निर्माण शुरू किया। किले के आसपास जो नगर बसा, उसे जोधपुर के नाम से जाना गया, लेकिन जोधपुर स्थापना की तारीख 12 मई के पहले और बाद की कहानी रोचक है। इतिहासकारों ने मारवाड़ के रेतीले विस्तार में छुपी कहानियों को टटोलते हुए जोधपुर के संस्थापक राव जोधा की प्रशस्ति में बहुत कुछ कहा है। राव जोधा की कहानी को समझने से पहले हमें उनके पिता राव रणमल के बारे में जानना चाहिए।
रणमल अपने पिता राव चूण्डा की मृत्यु के बाद मेवाड़ में रह रहे थे। रणमल ने सन 1427 में मंडोर के तत्कालीन शासक सत्ता और उसके पुत्रों को मार कर मण्डोर पर अधिकार किया। मेवाड़ में रणमल के भांजे राणा मोकल की हत्या के बाद रणमल ने भांजे के हत्यारों को मारकर राणा कुंभा को मेवाड़ की गद्दी पर बैठाया। राणा कुंभा उस समय व्यस्क नहीं हुए थे, इसलिए रणमल मेवाड़ में रह कर शासन प्रबन्ध करने लगे। एक रात्रि रणमल खाट पर सो रहे थे, तो मेवाड़ के शस्त्रधारी योद्धाओं ने उन्हें खाट से बांध कर उन पर आक्रमण किया। रणमल चारपाई सहित उठे और मुकाबला करने लगे और अन्तत: मृत्यु को प्राप्त हुए।
ऐसा कहा जाता है कि जिस समय मेवाड़ी सरदार रणमल को मार रहे थे, तब उनके पुत्र जोधा दूर के स्थान पर सो रहे थे। एक नगारची ने चतुराई दिखाई और अपनी शहनाई बजाकर जोधा को कूट संकेत दिया, जोधा भाज सके तो भाज, थारो रिड़मल मारियो जाय। यह संगीतमय संकेत राजकुमार जोधा ने समझ लिया और लगभग 700 राठौड़ों सहित जगह-जगह लड़ाई करते हुए मारवाड़ पहुंचने में सफल हो गए। सन 1454 में जोधा ने अक्का को मारकर मण्डोर पर अधिकार किया। मेवाड़ से कुंभा ने सेना भेजी। लम्बी लड़ाई चली, लेकिन कोई भी जीत नहीं सका। ये वो समय था, जब एक रोचक तरीके से हुए समझौते से मेवाड़ और मारवाड़ की सीमाएं तय की गई। इसे आंवल-बांवल सीमा के नाम से जाना गया। यानी जहां तक बबूल या बांवल की झाड़ियां और पेड़ थे, वहां तक मारवाड़ की सीमा तथा जहां तक आंवल के पेड़ थे, वहां मेवाड़ की सीमा निर्धारित हुई। राव जोधा ने मण्डोर से लगभग 12 किलोमीटर दूर दक्षिण में चिड़ियानाथ की टूंक नामक पहाड़ी पर 12 मई 1459 से एक किला बनवाना शुरू किया। 1460 में इस नए दुर्ग में मण्डोर से लाकर चामुण्डा देवी की मूर्ति स्थापित की गई। तब से लेकर आज तक हर साल 12 मई को जोधपुर स्थापना दिवस मनाया जाता है। कुछ लोग भारतीय कैलेण्डर के हिसाब से निर्जला एकादशी को ये दिवस मनाते हैं।
Published on:
12 May 2024 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
