
Indian Railway : जोधपुर रेल मण्डल के अधीन प्रदेश के नावां सिटी रेलवे स्टेशन के पास बन रहे देश के पहले हाई स्पीड ट्रायल ट्रेक पर 220 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेनें दौड़ सकेंगी। रेलवे के इस महत्वाकांक्षी ट्रायल ट्रैक के निर्माण का 50 फीसदी कार्य पूरा करवा लिया गया है। रेलवे की तकनीकी जरुरतों को पूरा करने वाले एकमात्र अनुसंधान संगठन रिसर्च एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) के महानिदेशक अजय प्रताप राणा ने शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुढा-ठठाणा मीठड़ी स्टेशन क्षेत्र में विकसित किए जा रहे ट्रायल ट्रेक का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि ट्रायल ट्रैक के प्रथम चरण में टेस्ट ट्रैक व ब्रिज का निर्माण तथा दूसरे चरण में वर्कशॉप, प्रयोगशाला व आवास बनाए जाएंगे। आरडीएसओ महानिदेशक ने इस दौरान ट्रायल ट्रैक के अब तक के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी कार्य गुणवत्ता के उच्च मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरे में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारी साथ में थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के नावां सिटी रेलवे स्टेशन के पास बनने जा रहे इस वर्ल्ड क्लास ट्रायल ट्रेक पर हाई स्पीड, वंदे भारत और अन्य सभी रेगुलर ट्रेनों का ट्रायल किया जा सकेगा। इसके साथ ही लोकोमोटिव और कोचों के अलावा इस ट्रेक को हाई स्पीड एक्सल लोड वैगन के ट्रायल के लिए भी प्रयोग में लाया जाएगा।
Updated on:
24 Oct 2024 01:12 pm
Published on:
12 May 2024 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
