11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर से होगी ‘नासा’ के सेंसर की प्री लॉचिंग

शहर क्षेत्र का अध्ययन करेगा अमरीकी सेंसर एविरिस-एनजी

2 min read
Google source verification
'Launch of NASA' sensor from Jodhpur

- इसरो-एनआरएससी के बनाए एयरक्राफ्ट से भरेगा उड़ान

देवेन्द्र भाटी
बासनी (जोधपुर). अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी 'नासाÓ का सेंसर एविरिस-एनजी जोधपुर शहर की छतों की टोह लेगा। इसके लिए ये सेंसर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एनआरएससी हैदराबाद के बनाए एयरक्राफ्ट से उड़ान भरकर यहां पहुंचेगा।

ये एक तरह से नासा के सेंसर की प्री लॉचिंग है जो जोधपुर शहर का अध्ययन करेगा। इसमें अपने निर्धारित उद्देश्यों पर खरा उतरने के बाद इसे विस्तृत अध्ययन के लिए अंतरिक्ष में भेज दिया जाएगा। ये सेंसर शहर में आवासीय क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, आबाद सरकारी आवासीय कॉलोनी, स्लम क्षेत्र, परकोटा क्षेत्रमें बने पुराने मकानों की रुफ टॉप (छत) की सैटेलाइट इमेजेज कैप्चर कर वहां सीमेंटेड, आयरन सीट, आयरन शैडोज जैसी निर्माण सामग्री का पता लगाएगा। उसके बाद मिले परिणामों के आधार इसकी व्यापक स्तर पर प्लानिंग की जा सकेगी।

जोधपुर में परीक्षण, अमरीका से प्रक्षेपात्र

ये सेंसर जब शहर की छतों पर उड़ेगा तो वहां से इसकी रिजोल्यूशन महज 3 मीटर पर ही होगा। प्री लॉचिंग में आउटपुट मिलने के बाद इसकी क्षमता और डिजाइन को परखा जाएगा। उसके बाद नासा इस सेंसर को अपने उपग्रह के साथ जोड़कर अंतरिक्ष में भेजेगा। नासा का सेंसर भारतीय एयरक्राफ्ट में उड़ान भरकर संभवत: शहर में 27-28 मार्च को पहुंचेगा।

सेंसर तकनीक का फायदा अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों पर इस प्रोजेक्ट के लिए इसरो-एनआरएससी के अधिकारियों की अलग से टीम बनाई गई है। ये टीम इस सेंसर का फीडबैक तैयार करेगी।

क्या है उद्देश्य

सरकारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता देखने और शहर की टाउन प्लानिंग की एक्यूरेट लोकेशन देखने के लिए अमरीका की ये सेंसर तकनीक काम में ली जाएगी। ये एनजी 380 एनएम से 2510 एनएम तक तरंग दैध्र्य तक नापता है।

इससे सरकार की ओर से बनाई गई हाउसिंग कॉलोनियों में कमियों के बारे में पता चल सकेगा। साथ ही कागजों में हुई हेरफेर को सैटेलाइट इमेजेज में देखना आसान हो जाएगा। एयरक्राफ्ट में इसरो के विशेषज्ञ भी रहेंगे।

नासा की जोधपुर में पहली गतिविधि

अमरीकी सेंसर तकनीक एविरिस एनजी यानि नेक्सट जेनेरेशन अपने आप में अब तक की सबसे एडवांस तकनीक है। नासा की ये जोधपुर शहर में अपने सेंसर डिजाइन सिस्टम को परखने के लिए पहली ऐसी गतिविधि होगी। - एसएस राव, महानिदेशक, रीजनल सेंटर, इसरो।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग