28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान पर बिजली गिरी, ग्रामीणों में दहशत

पीपाडसिटी पंचायत समिति क्षेत्र के नानण गांव के अडुणिया बेरा पर शनिवार देर रात रहवासीय मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान को नुकसान होने के साथ गाय के बछड़े की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Mar 20, 2017

Lightning fell on the house in Piparcity

Lightning fell on the house in Piparcity

पीपाडसिटी पंचायत समिति क्षेत्र के नानण गांव के अडुणिया बेरा पर शनिवार देर रात रहवासीय मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान को नुकसान होने के साथ गाय के बछड़े की मौत हो गई।

पीपाडसिटी पंचायत समिति क्षेत्र के नानण गांव के अडुणिया बेरा पर शनिवार देर रात रहवासीय मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान को नुकसान होने के साथ गाय के बछड़े की मौत हो गई।

शनिवार देर रात अन्नारात माली के मकान पर छत से आकाशीय बिजली गिरी। तब परिवार के सदस्य सो रहे थे। बरसात का मौसम होने से बिजली नहीं थी। तभी मकान के छत पर लगे लोहे के त्रिशुल से आकाशीय बिजली ने प्रवेश किया पूरे घर की वायरिंग के अन्दर आकाशीय बिजली के दौडऩे से टीवी, फ्रि ज सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट हो गए। घर की वायरिंग जगह-जगह से उड़ गई। यह आकाशीय बिजली ने घर को नुकसान पहुंचाते हुए पचास मीटर दूर बिजली के खम्भे पर लगी डिपी को उड़ा दिया। ग्रामीणों में दशहत फै ल गई। मकान व छत की पट्टियों में दरारें आ गई। छत पर बने कमरे का फ र्श भी क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारियों ने अवलोकन किया

उपजिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरडक, नायब तहसीलदार किशनाराम चौधरी, नानण सरपंच भानाराम भुण्डाणिया, पालिका अध्यक्ष महेन्द्रसिंह कच्छावाह, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. कल्पेश मालवीय के साथ विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता भी घटना स्थल पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया।

यह भी हुआ संयोग

मकान मालिक अन्नाराम माली की मां की मौत 1992 में आज ही की तारीख को आकाशीय बिजली गिरने से हुई। शनिवार देर रात इस परिवार पर दूसरी बार आकाशीय बिजली गिरने के बाद जहां पुरे मकान को नुकसान हुआ। वहीं अन्नाराम की तस्वीर व उसके पास रखे पूजा के सामान को कोई आंच नहीं आने से चर्चा का विषय रहा।

इनका कहना है

अन्नाराम के मकान पर आकाशीय विजली गिरने से भारी नुकसान हुआ है। इसका आकलन कर रिपोर्ट देने के लिए नायब तहसीलदार को निर्देश दिया है।

-रिछपालसिंह बुरडक उपजिला कलक्टर पीपाडसिटी।