8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Liqour : गुजरात ले जाई जा रही 40 लाख रुपए की शराब जब्त

- अवैध शराब से भरा कंटेनर ट्रेलर जब्त, चालक गिरफ्तार, पंजाब के जालंधन से भरकर लाया था अवैध शराब

2 min read
Google source verification
liqour siezed

झंवर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जब्त अवैध शराब-बीयर

जोधपुर.

झंवर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाड़मेर हाइवे पर धवा गांव से कल्याणपुर रोड पर शराब से भरा ट्रेलर कंटेनर पकड़कर चालक को गिरफ्तार किया। उसमें से चालीस लाख रुपए की अवैध शराब और बीयर जब्त की गई।

पुलिस उपायुक्त प​श्चिमराज​र्षि राज वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात एक बजे धवा से कल्याणपुर रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान जोधपुर नम्बर का एक कंटेनर ट्रेलर आता नजर आया। सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में थाना​धिकारी मूलाराम चौधरी व अन्य ने कंटेलर ट्रेलर रुकवाया। चेक करने के दौरान चालक नीचे उतरकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने चालक श्रवण को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर वह घबरा गया। उसने कंटेनर में भरे माल के संबंध में दो बिल्टी दिखाई। इससे पुलिस को संदेह हो गया। कंटेनर का लॉक खुलवाकर जांच की गई तो उसमें शराब और बीयर से भरे कार्टन नजर आए। कार्टन उतारकर गिनती की गई। ट्रेलर में फॉर सेल इन पंजाब ऑनलीलि​खित शराब व बीयर के कार्टन भरे हुए थे। कंटेनर से अवैध शराब व बीयर के 1112 कार्टन जब्त किए गए। इसमें वि​भिन्न ब्रांड की शराब व बीयर शामिल है। बाजार में इसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है।

आबकारी अ​धिनियम के तहत मामला दर्ज कर बाड़मेर में बायतु थानान्तर्गत माडपुरा गांव निवासी चालक श्रवण पुत्र मोटाराम को गिरफ्तार किया गया। 1112 शराब व बीयर और कंटेनर ट्रेलर जब्त किया गया। चालक को कोर्ट में पेश किया गया तो उसे रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। कार्रवाई में एएसआइ भीमसिंह, कांस्टेबल हीराराम व भगाराम की विशेष भूमिका रही है।

गुजरात के पालनपुर में होनी थी शराब की सप्लाई

थाना​धिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि जब्त ट्रेलर कंटेनर चालक श्रवण का ही है। बाड़मेर जिले में गिड़ा गांव निवासी कंवराराम कड़वासरा ने पंजाब के जालंधर में शराब से भरा कंटेनर ट्रेलर चालक श्रवण को सौंपा था। वह शराब व बीयर कहां से भरकर लाया था इस बारे में चालक अन​भिज्ञता जता रहा हे। उसे गुजरातके पालनपुर में शराब की सप्लाई देनी थी।