scriptराइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सीएम को धमकी देने वाला डॉक्टर गिरफ्तार | Protest Of Right to Health Bill : Doctor Arrested For Threatening CM Ashok Gehlot | Patrika News
जोधपुर

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सीएम को धमकी देने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पताल संचालकों के आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धमकी देने वाले डॉ. सुरेन्द्र कुमार मित्तल को शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर पाबंद कराया ।

जोधपुरApr 01, 2023 / 01:00 pm

Santosh Trivedi

photo1680332996.jpeg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जोधपुर. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पताल संचालकों के आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धमकी देने वाले डॉ. सुरेन्द्र कुमार मित्तल को शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर पाबंद कराया ।

यह भी पढ़ें

सरकार से समझौते के बावजूद SMS में की रेजिडेंट्स की हड़ताल जारी, दो धड़े में रेजिडेंट्स



थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि न्यू पावर हाउस रोड पर सेक्टर एफ निवासी डॉ सुरेन्द्र कुमार मित्तल ने गुरुवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर सीएम का नाम लेकर धमकी दी थी। उसने कहा था कि कोई चिकित्सक गोडसे बन जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में स्कूलों-अस्पतालों के समय में बदलाव, गहलोत सरकार की कई बजट घोषणाएं भी आज से प्रभावी

कुछ देर बाद दूसरे वीडियो में डॉ. मित्तल ने माफी मांग ली थी। इसके बावजूद पुलिस ने डॉ. सुरेन्द्र कुमार मित्तल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। शाम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें छह माह के लिए पाबंद कराने के बाद जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया। डॉ. मित्तल दो अलग-अलग निजी अस्पताल में सेवाएं दे रहे है।

Hindi News/ Jodhpur / राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सीएम को धमकी देने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो