scriptराजस्थान की इस हॉट सीट पर इन मतदाताओं ने बिगाड़ा सियासी गणित, भाजपा-कांग्रेस के उड़े होश | Rajasthan Chunav 2024 : Jodhpur rural voters spoiled political mathematics | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान की इस हॉट सीट पर इन मतदाताओं ने बिगाड़ा सियासी गणित, भाजपा-कांग्रेस के उड़े होश

Rajasthan Chunav 2024 : लोकसभा क्षेत्र में कुल 14952 दिव्यांग मतदाताओं में से 8190 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह मतदान प्रतिशत 54.78 रहा।

जोधपुरApr 29, 2024 / 01:14 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Chunav 2024 : इस बार गांवों में वोटिंग शहरों से भी कम हुई। लोकसभा चुनावों में सामान्य तौर पर यह देखने को नहीं मिलता, लेकिन इस बार ऐसा हुआ है। दोनों पार्टियों को ग्रामीण मतदान से जो उम्मीद थी। कम मतदान ने सभी का सियासी गणित बिगाड़ दिया है। शहरी व ग्रामीण वोटिंग में 2 प्रतिशत का अंतर है।

गांवों से लीड मिलने की उम्मीद थी

चुनाव की शुरुआत से ही ग्रामीण क्षेत्रों पर दोनों ही पार्टियों ने अपना-अपना गणित बैठा रखा था। कांग्रेस व भाजपा दोनों को ही गांवों से लीड मिलने की उम्मीद थी। दोनों ने ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को टारगेट कर रखा था, लेकिन कम वोटिंग ये स्पष्ट है कि बूथ स्तर पर लगे कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने का काम गंभीरता से नहीं किया।

विधानसभावार यह रही स्थिति

ग्रामीण क्षेत्र
फलोदी : यहां ग्रामीण क्षेत्रों में 61.79 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि शहरी क्षेत्रों में 58.61 मतदाता ही बूथ तक पहुंचे। गांवों में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 63.86 और महिलाओं का मतदान 59.4 प्रतिशत रहा। फलोदी में शहरी क्षेत्र में पुरुषों का 63.4 प्रतिशत और महिलाओं का 53.3 प्रतिशत मतदान हुआ।
लोहावट : यह पूरा क्षेत्र ग्रामीण है। ग्रामीण क्षेत्रों में 62.86 प्रतिशत मतदान रहा, इसमें शहरी क्षेत्र शामिल नहीं है। 64.77 प्रतिशत पुरुष और 60.68 महिलाओं ने मतदान किया।
शेरगढ़ : यहां पूरा ग्रामीण क्षेत्र है, जहां 60.11 प्रतिशत मतदान रहा। पुरुष मतदान 60.16 और महिला मतदान 60.06 प्रतिशत रहा।
लूणी : लूणी का ग्रामीण मतदान 63.84 प्रतिशत रहा। इसमें शहरी क्षेत्र शामिल नहीं है। हालांकि कुड़ी भगतासनी सहित अन्य क्षेत्र शहरी परिधि में आता है, लेकिन ग्राम पंचायत का ही हिस्सा हैं।
शहरी क्षेत्र
सरदारपुरा : यह पूरा शहरी क्षेत्र है। यहां मतदान 64.51 प्रतिशत रहा। पुरुष 66.92 तो महिलाएं 62.02 प्रतिशत मतदान के लिए पहुंचीं।
जोधपुर शहर : यह भी पूरा शहरी क्षेत्र है। यहां 64.43 प्रतिशत कुल मतदान रहा। 67.77 प्रतिशत पुरुष तो 61.04 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।
सूरसागर : यह भी पूरा शहरी क्षेत्र है। 68.30 प्रतिशत कुल मतदान रहा। 70.35 प्रतिशत पुरुष तो 66.13 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।
पोकरण
69.78 ग्रामीण मतदान करने पहुंचे। इनमें 70.34 प्रतिशत पुरुष और 69.14 प्रतिशत महिलाएं रही। शहरी क्षेत्र में 64.36 प्रतिशत ही मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News: कांग्रेसी नेता का धमकी भरा वीडियो हो रहा है वायरल, किसको दी खुली चेतावनी, यहां देखें

Home / Jodhpur / राजस्थान की इस हॉट सीट पर इन मतदाताओं ने बिगाड़ा सियासी गणित, भाजपा-कांग्रेस के उड़े होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो