31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TRIPOLIYA MARKET–दुर्घटनाओं को न्योता दे रही त्रिपोलिया की सड़कें, लोग हो रहे चोटिल

- त्रिपोलिया बाजार में हेरिटेज सड़क निर्माण मामला - विधायक ने अधिकारियों को सड़क जल्द दुरुस्त कराने के दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 09, 2023

TRIPOLIYA MARKET--दुर्घटनाओं को न्योता दे रही त्रिपोलिया की सड़कें, लोग हो रहे चोटिल

TRIPOLIYA MARKET--दुर्घटनाओं को न्योता दे रही त्रिपोलिया की सड़कें, लोग हो रहे चोटिल

जोधुपर।

शहर का पर्यटक लुभावन व खरीदारी का प्रमुख त्रिपोलिया बाजार क्षेत्र की सड़कें अब दुर्घटनाएं दे रही है व जिम्मेदारों की उदासीनता की वजह टूटी सड़क का दंश जनता व व्यापारी झेल रहे है। क्षेत्र में बन रही हेरिटेज लुक वाली पत्थर की सड़क का कार्य पहले ही धीमी गति से हो रहा था। अब दो दिन पहले ही त्रिपोलिया बाजार क्षेत्र के गोरिंदा बावड़ी से मयूर स्टील तिराहा तक सड़क उधेड़ दी गई है। जहां आमजन को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, व्यापारियों का धंधा चौपट हो रहा है, वहीं लोग चोटिल व दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।

--------

विधायक को बताई पीड़ा

त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने शहर विधायक मनीषा पंवार के साथ बैठक कर क्षेत्र की सड़क को गुणवत्ता के साथ जल्द बनाने का आग्रह करते हुए व्यवसायियों को सड़क निर्माण दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया। संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी व सचिव दिलीप जैन ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क के दौरान गंदगी न फैले, मलबा शीघ्र हटे, व्यापारियों व ग्राहकों के आवागमन में सुगमता बनी रहे आदि मुद्दों से अवगत कराया। इस पर शहर विधायक पंवार ने सड़क निर्माण से सबंधित उपस्थित विभागों के अधिकारियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

-----------

ये थे मौजूद

पार्षद मनीष लोढ़ा, उत्तर नगर निगम के संबंधित अधिकारी, पीएचइडी, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों सहित त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के अध्यक्ष, सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष धर्मचंद संचेती, संगठन मंत्री वीरेंद्र पटवा, सह कोषाध्यक्ष हितेन भंडारी आदि व्यापारी मौजूद थे।

Story Loader