
डिवाइडर पर चढ़ी कार, कैमरों का पोल टूटा
डिवाइडर पर चढ़ी कार, कैमरों का पोल टूटा
जोधपुर.
मोहनपुरा पुल के पास जोधपुर सेन्ट्रल जेल मोड़ पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार व लापरवाही से आई एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी और सीसीटीवी कैमरों के पोल से टकराकर रूकी। पोल उखड़ गया और सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रातानाडा की तरफ से आ रही लग्जरी कार जोधपुर सेन्ट्रल जेल मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर जा चढ़ी। कार की रफ्तार अधिक थी। जिसकी वजह से डिवाइडर पर लगा बिजली का पोल टूट गया। उस पर लगे पुलिस कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के कैमरे टूट गए। कार भी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक के भी चोट आई। बाद में पुलिस घटनास्थल पहुंची और क्रेन की मदद से कार मौके से हटाकर थाने ले गई। इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
Published on:
23 Oct 2021 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
