5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवालयों में देर शाम तक रहा उत्सव का माहौल

  जलधाराओं से अभिषेक कर भोलेनाथ से अमृत वर्षा की कामना

less than 1 minute read
Google source verification
शिवालयों में देर शाम तक रहा उत्सव का माहौल

डुंगरिया महादेव

जोधपुर. शिव उपासना से जुड़ा श्रावण का तृतीय सोमवार उत्साह-उमंग के माहौल में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। तपिश व उमस के माहौल के बावजूद सूर्यनगरी के सभी प्रमुख शिवालयों में शिवभक्तों की रेलमपेल रही। जगह-जगह मंगल-संकीर्तन एवं बम-बम भोले के जयकारों के बीच अलसुबह से आरंभ हुआ जलाभिषेक व पंचामृत अभिषेक का क्रम सोमवार देर शाम तक जारी रहा। शिवभक्तों ने जयघोष के साथ केसर, चंदन, बिल्वपत्र, दुग्ध और जलधाराओं से अभिषेक कर अमृत वर्षा की कामना की। कटला बाजार स्थित प्राचीन शिवालय अचलनाथ, भोगिशैल पहाडिय़ों में स्थित मंडलनाथ-जबरनाथ, सिवांचीगेट श्मशान में स्थित भूतेश्वर महादेव, गोल बिल्डिंग स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर, सूरसागर रोड स्थित डूंगरिया महादेव मंदिर, चांदपोल स्थित सिद्धपीठ रामेश्वर धाम, सोजतीगेट-भोमेश्वर महादेव, जालोरीबारी स्थित बड़लेश्वर महादेव मंदिर में शाम को महाआरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। चांदपोल के बाहर भूतेश्वर वन खंड में स्थित प्राचीन जागनाथ महादेव मंदिर में विभिन्न तरह के अनाज से भोलेनाथ का शृंगार किया गया। चौपासनी रोड स्थित जूना खेड़ापति मंदिर में ऋतुपुष्पों का विशेष शृंगार कर रुद्राभिषेक किया गया।