जोधपुर. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ( Rajasthan State Educational Research and Training Council Udaipur ) के अनुभव आधारित अधिगम और कौशल की उपयोगिता केंद्रित राज्य स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य ( State level role play and folk dance ) का उदयपुर में 7 व 8 नवंबर को आयोजन किया जाएगा, जिसमें बासनी तम्बोलिया ( basni tamboliya school ) और किसान कन्या राजकीय विद्यालय ( Kisan Kanya School ) जोधपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जोधपुर. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ( Rajasthan State Educational Research and Training Council Udaipur ) के अनुभव आधारित अधिगम और कौशल की उपयोगिता केंद्रित राज्य स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य ( State level role play and folk dance ) का उदयपुर में 7 व 8 नवंबर को आयोजन किया जाएगा, जिसमें बासनी तम्बोलिया ( basni tamboliya school ) और किसान कन्या राजकीय विद्यालय ( Kisan Kanya School ) जोधपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जोधपुर से रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी तम्बोलिया के दीपक पंवार, मधु, मीराराम, जितेंद्र और लोक नृत्य में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या की छात्राएं अशिका परिहार, विष्णुकंवर, पायल विश्नोई, मोनिका कच्छवाह, किरणकंवर व कृतिका गहलोत प्रतिनिधित्व करेंगी। सहायक निदेशक डॉ. राजूराम चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमें निर्णायकों ने इन दोनों विद्यालयों को प्रथम घोषित किया था।