6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद जवानों के आंगन की मिट्टी एकत्रित करने के लिए यात्रा पर निकले उमेश

- अप्रेल 2019 को निकले देश भर की यात्रा के लिए- अभी तक की 73 हजार किलोमीटर यात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
 शहीद जवानों के आंगन की मिट्टी एकत्रित करने के लिए यात्रा पर निकले उमेश

शहीद जवानों के आंगन की मिट्टी एकत्रित करने के लिए यात्रा पर निकले उमेश

जोधपुर. देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों के सम्मान की भावना मन में लिए जवानों के घर पहुंचकर उनके आंगन की मिट्टी एकत्रित कर उससे स्मारक बनाने का उद्देश्य लेकर देश भर की यात्रा के लिए निकले बैंगलोर निवासी उमेश गोपीनाथ जाधव का शनिवार को शहर के भाटी सर्किल पर शहरवासियों ने स्वागत किया।

उमेश ने बताया कि वह बैंगलोर में एक म्युजिकल स्कूल चलाते है। शहीद हुए जवानों के घर की मिट्टी से स्माकर बने इस उद्देश्य से वे ९ अप्रेल २०१९ को अपनी निजी कार से देश के २८ राज्यों और ९ केन्द्र शासित प्रदेशों की यात्रा के लिए निकले। कोरोना के चलते उन्हें यह यात्रा १५ मार्च तक पूरी करनी है। उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान उन्हें एक लाख २० हजार किलोमीटर यात्रा करनी है अभी तक वे ७३ हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। इस दौरान १०६ शहीद हुए जवानों के परिवारों से मिले तथा उनके घर के आंगन की मिट्टी एकत्रित की। उन्होंने बताया कि जोधपुर में मेजर शैतानसिंह, अब्दुल हमीद सहित छह और शहीद जवानों के परिवार से मिले तथा उनके घर से मिट्टी एकत्रित की। उन्होंने बताया कि देश भर के शहीदों के सम्मान में उनके घर के आंगन व उनके स्माकर से ली गई मिट्टी से श्रीनगर में देश का ऐतिहासिक नक्शा बनाया जाएगा।