19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर की इस बरसाती नदी में मछलियों की अठखेलियां… कम ही देखने को मिलता है ये नजारा

यहां नजारा कुछ एेसा है जो शहर के लोगों ने शायद टीवी चैनल्स या किसी और जगह पर ही देखा होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
fishes in Luni river

fishes in Luni river

जोधपुर की बरसाती नदी लूनी में इस साल काफी अच्छी बारिश होने से पानी की आवक मात्रा में हुई। इसकी वजह से हजारों की तादाद में मछलियां यहां आ गईं। मान्यताओं के अनुसार लोग मछलियों को दाना भी डालते हैं, तो उनकी संख्या भी बढ़ती गई। नदी में पानी काफी मात्रा में होने से मछलियों को भी यहां सुकून मिला। साथ ही खाने को प्रचुर मात्रा में मिला तो उन्होंने कई तरह के करतब से अपनी खुशी जाहिर की।

एेसा ही एक नजारा जोधपुर जिले के बाहर धुंधाड़ा क्षेत्र से बहने वाली लूनी नदी में देखने को मिला। इस नदी में मछलियां इतनी तादाद में हैं कि झुण्ड में जब वो दिखाई देती हैं तो कोई बहुत बड़ा पानी का जीव लगता है। सभी मछलियां एक साथ पानी में जाती हैं और ऊपर आती हैं। कई बार लगता है कि नदी में बहुत सारी गंदगी पड़ी है। यहां दाने डालने वाले थोड़े समय की इस खुशी को भरपूर जी रहे हैं।

यहां नजारा कुछ एेसा है जो शहर के लोगों ने शायद टीवी चैनल्स या किसी और जगह पर ही देखा होगा। ये मछलियां दाना मिलने पर उछलती हैं, ये नजारा वाकई बहुत रोमांचकारी है। कई लोग लूनी में आई इन मछलियों को देखने आते हैं और ये नजारा कैमरे में कैद करते हैं तो कुछ लोग इसके साथ सेल्फी भी लेते हैं। आप भी वीडियो में इस नजारे का लुत्फ उठाएं।

ये भी पढ़ें

image