
Drugs smuggling : घर में दबिश दी तो मिला मादक पदार्थ और लाखों रुपए
जोधपुर।
दीपावली के मद्देनजर बरती जा रही सतर्कतk के तहत पुलिस कमिश्नरेट (Police commissionerate) की पश्चिमी जिले की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर रेड देकर अफीम का दूध, तैयार अफीम और डोडा पोस्त जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। 5.50 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं। (Drugs and 5.50 lakh siezed)
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव (IPS Gaurav Yadav) ने बताया कि डोली गांव में भगाराम उर्फ भगवानाराम पटेल के मकान में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मकान में दबिश दी, जहां तलाशी लेने पर अफीम का 17 सौ ग्राम दूध, 250 ग्राम अफीम और 5.50 लाख रुपए जब्त किए गए। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर डोली निवासी भगाराम उर्फ भगवानाराम पुत्र करनाराम पटेल को गिरफ्तार किया गया।
उधर, लूनी थाना पुलिस ने मोड़ी सोथडान से बाणियावास कच्ची मार्ग पर जयरूपराम के खेत में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। तलाशी लेने पर खेत की माठ के पास बाड़ व झाडि़यों के बीच छुपाकर रखा प्लास्टिक का एक कट्टा मिला। जिसमें से 16 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। आरोपी पकड़ में नहीं आ पाया है।
------------------
डोडा पाउडर, अफीम व 7430 रुपए जब्त
सूरसागर थाना पुलिस ने मूलत: डांगियावास थानान्तर्गत रामड़ावास हाल कालीबेरी निवासी हनुमानराम पुत्र पोकरराम बिश्नोई से 1975 ग्राम डोडा पाउडर, 46 ग्राम अफीम और 7430 रुपए जब्त किए गए। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर हनुमानराम को गिरफ्तार किया गया।
Published on:
23 Oct 2022 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
