
वुमेन ऑफ अचीवमेंट अवार्ड शो आज
जोधपुर। शिक्षा, चिकित्सा, फाइनेंस, सामाजिक क्षेत्र से लेकर इंडियन आर्ट एंड कल्चर में सूर्यनगरी के हेरिटेज को बढ़ावा देने जैसे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में 26 महिलाओं को गुरूवार शाम 6 बजे लघु उद्योग भारती भवन में समारोह की मुख्य अतिथि जाह्नवी कुमारी सम्मानित करेंगी। अवार्ड शो में शहर के बिजनेसमैन, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और शहर में अपनी खास पहचान रखने वाली शख्सियत मौजूद रहेंगी।
नेक्सेस इवेंटस की कुमुद श्रोत्रिय ने बताया कि अवॉर्ड शो का छठा संस्करण होने जा रहा है। इसमें प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, फैशन, ब्यूटी, बिजनेस, समाजसेवी, कॉर्पोरेट सेक्टर व डिफेंस सहित विभिन्न क्षेत्रों की चयनित महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया जा चुका है। महिलाओं के इस सम्मान व उनके हौंसले को प्रोत्साहित करने के लिए ऑर्चिड सेंट्रल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की पहल पर फोर्टिज, बच्छराज यूनिफार्म, यूनियन बैंक इन महिलाओं की पहचान को आगे बढ़ाने के लिए योगदान दे रहा है। श्रोत्रिय ने बताया कि अवार्ड के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं का चयन किया गया है। अवार्ड हासिल करने वाली हर महिला ने घर की दहलीज के बाहर कदम रखकर अपना मुकाम हासिल किया है तो समाज व परिवार के लिए भी इनके योगदान को सराहा गया है। अपने-अपने क्षेत्र में पारंगत महिलाओं में कल्पना चंपावत, टोनिका सांखला, एलिजा मित्तल, रेणू मकवाणा, प्रितिंदर कौर, प्रीति भंडारी, साक्षी पुराेहित, मेघल जैन, डॉ. शालू मलिक, वीणा पारीक का सम्मान होगा।
Published on:
13 Mar 2024 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
