scriptमहिला सहित जनमिलिशिया कमांडर ने छोड़ा लाल आतंक का साथ, किया सरेंडर | Kanker: Two maoists surrender in Pakhanjur | Patrika News
कांकेर

महिला सहित जनमिलिशिया कमांडर ने छोड़ा लाल आतंक का साथ, किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के पखांजूर बीएसएफ कैम्प में बीएसएफ के सीओ (कमांडेंट) के सामने एक महिला सहित जनमिलिशिया कमांडर ने किया आत्मसमर्पण कर दिया।

कांकेरOct 20, 2016 / 03:41 pm

आशीष गुप्ता

Two maoists surrender in Pakhanjur

maoists surrender in Pakhanjur

कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के पखांजूर बीएसएफ कैम्प में बीएसएफ के सीओ (कमांडेंट) के सामने एक महिला सहित जनमिलिशिया कमांडर ने किया आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पित दोनों नक्सलियों ने बीएसएफ अफसर को बताया कि नक्सली विचारधारा और उनकी हिंसक गतिविधियों से निराश होकर उन्होंने आत्मसमर्पण किया। हालांकि बीएसएफ अफसर ने सुरक्षा कारणों से जनमिलिशिया कमांडर का नाम उजागर नहीं किया। जबकि आत्मसर्पण करने वाली नक्सली महिला का सरिता उर्फ सनोति बताया। 

बीएसएफ अफसर ने कहा कि सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों पर बढ़ते दबाव, कठिन वन जीवन और नक्सलियों की खोखली विचारधारा के चलते उन्होंने लाल आतंक का रास्ता छोडऩे का निर्णय किया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो