7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर: सीसामऊ सपा विधायक ने मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर झुनझुना बजाया, कड़ी प्रतिक्रिया दी

Sisamau SP MLA played a rattle on the Chief Minister arrival in Kanpur कानपुर में मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को प्रशासन ने घर में ही बंद कर दिया।

2 min read
Google source verification

Sisamau SP MLA played a rattle on the Chief Minister arrival in Kanpur उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को घर में ही नजर बंद कर दिया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अपने समर्थकों के साथ झुनझुना बजाकर अनोखे ढंग से सरकार का विरोध किया है। विकास कार्यों की घोषणा केवल 9 वार्डो के लिए की गई है। यह जनता के साथ धोखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए कानपुर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया है।

यह भी पढ़ें: एक की उम्र 18 और दूसरे की 15 साल, एक ही दुपट्टे से लटकी मिली, जानते हैं एसपी ने क्या कहा?

Sisamau SP MLA played a rattle on the Chief Minister arrival in Kanpur अमिताभ बाजपेई ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ विधानसभा की जनता को विकास कार्यों का झुनझुना पकड़ने का काम कर रहे हैं। सीसामऊ विधानसभा में 15 वार्ड है। लेकिन नौ वार्डों के विकास कार्य की घोषणा की गई है। जबकि पूरे शहर के विकास कार्यों की घोषणा होनी चाहिए थी। स्वास्थ्य सेवा, सड़क, बिजली, पानी, प्रदूषण, सीवर, ड्रेनेज सभी व्यवस्था बुरी हालत में है। उन्होंने आरोप लगाया कि केवल सीसामऊ उपचुनाव को ध्यान में रखकर नौ वार्डों पर फोकस है।

15 में से 6 वार्डो का विकास नहीं

Sisamau SP MLA played a rattle on the Chief Minister arrival in Kanpur उन्होंने झुनझुना के संबंध में भी जानकारी दी। बोल आज जो घोषणाएं हो रही है। वह केवल उपचुनाव को लेकर है। इनका लाभ चुनाव के पहले नहीं मिलेगा। 7 साल से मुख्यमंत्री और करीब पौने दो साल से चुनाव की तैयारी में लगे हैं। अब तक काम हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे‌। लेकिन उन्हें घर से नहीं निकलने दिया गया। केवल 9 वार्डों में विकास हो रहा है। 6 वार्डो धार्मिक और जातीय आधार पर अछूते हैं। अमिताभ बाजपेई अपने समर्थकों के साथ हाथ में झुनझुना भी पकड़े हैं।