नौबस्ता में रूप रानी सुखनन्दन महाविद्यालय की जमीन धोखाधड़ी कर कब्जाने के मामले में आर्यनगर निवासी संतोष मल्होत्रा ने 2008 में मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट ने सपा नेता व पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर व उनके बेटे अमित सिंह 420,467,468,471 आईपीसी की धाराओं में दर्ज मुकदमे की तारीखों पर हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद कोर्ट ने उन पर 82 की कार्यवाही करते हुए भगोड़ा घोषित कर दिया था।