scriptबांध से मुख्य नहर में छोड़ा पानी | karauli | Patrika News
करौली

बांध से मुख्य नहर में छोड़ा पानी

सपोटरा. क्षेत्र के कालीसिल बांध से रविवार को मुख्य नगर में पानी छोड़ा गया है। जिससे अंतिम छोर के किसानों को पानी मिलने की उम्मीद जगी है। कनिष्ठ अभियंता राम लखन मीना ने बताया कि कालीसिल बांध से मैन कैनाल में पानी खोल दिया गया है।

करौलीNov 11, 2019 / 12:09 pm

Jitendra

बांध से मुख्य नहर में छोड़ा पानी

सपोटरा में कालीसिल बांध की मुख्य नहर में पानी छोड़ते कर्मचारी।

सपोटरा. क्षेत्र के कालीसिल बांध से रविवार को मुख्य नगर में पानी छोड़ा गया है। जिससे अंतिम छोर के किसानों को पानी मिलने की उम्मीद जगी है। कनिष्ठ अभियंता राम लखन मीना ने बताया कि कालीसिल बांध से मैन कैनाल में पानी खोल दिया गया है। जिससे अब किसान फसल के लिए पर्याप्त रूप से पानी ले सकेंगे।उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह बांध से छोटी नहर में पानी छोड़ा गया था। किसानों ने मुख्य कैनाल में तत्काल पानी छोडऩे की मांग की थी। इस मांग को अब पूरा किया गया है।
नहरों की सफाई में लीपापोती का आरोप
इधर क्षेत्र के किसानों ने बताया कि कालीसिल बांध की नहरों में सफाई ठीक प्रकार से नहीं की गई। जिससे पानी तेज गति से अंतिम छोर तक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि बूकना, जीरोत माइनर सहित रामठरा के पास नहर की सफाई नहींकी गई है। कूड़ा करकट नहर में जमा है। ग्रामीणों ने नहरों की सफाई व्यवस्था कराने की मांग भी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो