scriptबरसात ने खेत किए तर, गर्मी से मिली राहत | karauli | Patrika News
करौली

बरसात ने खेत किए तर, गर्मी से मिली राहत

बालघाट. क्षेत्र में बुधवार को रिमझिम बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। शाम करीब पांच बजे घनघोर घटाएं छाई और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। लगभग बीस मिनट तक बरसात होने के बाद सडकों पर पानी बहने लगा। बारिश शुरू होते ही कस्बे में बिजली गुल हो गई। जिससे ग्रामीण परेशान रहे। बारिश के चलते किसानों के चेहरों पर खुशियां छा गई है। जहांनगर मोरडा कमालपुरा राजोली, धवान, मोहनपुरा आदि गांवों में बरसात होने से राहत मिली।

करौलीJun 30, 2022 / 08:53 pm

Jitendra

बरसात ने खेत किए तर, गर्मी से मिली राहत

बरसात ने खेत किए तर, गर्मी से मिली राहत


बालघाट. क्षेत्र में बुधवार को रिमझिम बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। शाम करीब पांच बजे घनघोर घटाएं छाई और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। लगभग बीस मिनट तक बरसात होने के बाद सडकों पर पानी बहने लगा। बारिश शुरू होते ही कस्बे में बिजली गुल हो गई। जिससे ग्रामीण परेशान रहे। बारिश के चलते किसानों के चेहरों पर खुशियां छा गई है। जहांनगर मोरडा कमालपुरा राजोली, धवान, मोहनपुरा आदि गांवों में बरसात होने से राहत मिली।
फोटो बालघा जहांनगर मोरडा गांव के खेतों में भरा पानी।


बालघाट. क्षेत्र में बुधवार को रिमझिम बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। शाम करीब पांच बजे घनघोर घटाएं छाई और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। लगभग बीस मिनट तक बरसात होने के बाद सडकों पर पानी बहने लगा। बारिश शुरू होते ही कस्बे में बिजली गुल हो गई। जिससे ग्रामीण परेशान रहे। बारिश के चलते किसानों के चेहरों पर खुशियां छा गई है। जहांनगर मोरडा कमालपुरा राजोली, धवान, मोहनपुरा आदि गांवों में बरसात होने से राहत मिली।
फोटो बालघा जहांनगर मोरडा गांव के खेतों में भरा पानी।


बरसात से खेतों में भरा पानी
बालघाट. क्षेत्र में बुधवार को रिमझिम बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। शाम करीब पांच बजे घनघोर घटाएं छाई और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। लगभग बीस मिनट तक बरसात होने के बाद सडकों पर पानी बहने लगा। बारिश शुरू होते ही कस्बे में बिजली गुल हो गई। जिससे ग्रामीण परेशान रहे। बारिश के चलते किसानों के चेहरों पर खुशियां छा गई है। जहांनगर मोरडा कमालपुरा राजोली, धवान, मोहनपुरा आदि गांवों में बरसात होने से राहत मिली।

बरसात से खेतों में भरा पानी
बालघाट. क्षेत्र में बुधवार को रिमझिम बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। शाम करीब पांच बजे घनघोर घटाएं छाई और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। लगभग बीस मिनट तक बरसात होने के बाद सडकों पर पानी बहने लगा। बारिश शुरू होते ही कस्बे में बिजली गुल हो गई। जिससे ग्रामीण परेशान रहे। बारिश के चलते किसानों के चेहरों पर खुशियां छा गई है। जहांनगर मोरडा कमालपुरा राजोली, धवान, मोहनपुरा आदि गांवों में बरसात होने से राहत मिली।

Home / Karauli / बरसात ने खेत किए तर, गर्मी से मिली राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो