scriptबनास नदी का पुलिया का हिस्सा टूटा, आवागमन में परेशानी | karauli | Patrika News
करौली

बनास नदी का पुलिया का हिस्सा टूटा, आवागमन में परेशानी

जान जोखिम में डालकर निकल रहे वाहन चालक जीरोता. करौली और सवाईमाधोपुर जिले के सैंकड़ों गांवों को जोड़ने वाली हाड़ौती – भूरीपहाड़ी के बीच बनी बनास नदी की पुलिया का शेष हिस्सा भी रिववार को टूटने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। अब केवल पांच फिट हिस्सा ही बचा है। जिसके ऊपर से वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। यह हिस्सा भी कभी भी टूट सकता है। लेकिन सवाईमाधोपुर और करौली जिला प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन सितम्बर को ते ज बरसात में पुलिया का करीब सौ फी

करौलीSep 27, 2022 / 12:26 pm

Jitendra

karauli

बनास नदी का पुलिया का हिस्सा टूटा, आवागमन में परेशानी

जीरोता. करौली और सवाईमाधोपुर जिले के सैंकड़ों गांवों को जोड़ने वाली हाड़ौती – भूरीपहाड़ी के बीच बनी बनास नदी की पुलिया का शेष हिस्सा भी रिववार को टूटने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। अब केवल पांच फिट हिस्सा ही बचा है। जिसके ऊपर से वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। यह हिस्सा भी कभी भी टूट सकता है। लेकिन सवाईमाधोपुर और करौली जिला प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन सितम्बर को ते ज बरसात में पुलिया का करीब सौ फीट हिस्सा टूटकर पानी में बह गया था। उस दौरान लोगों को दूसरे रास्तों से गंतव्य तक जाना पड़ा था, लेकिन अब शेष हिस्सा भी टूटने से समस्या अधिक हो गई है।
जान जोखिम में डालकर निकल रहे वाहन चालक
जीरोता. करौली और सवाईमाधोपुर जिले के सैंकड़ों गांवों को जोड़ने वाली हाड़ौती – भूरीपहाड़ी के बीच बनी बनास नदी की पुलिया का शेष हिस्सा भी रिववार को टूटने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। अब केवल पांच फिट हिस्सा ही बचा है। जिसके ऊपर से वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। यह हिस्सा भी कभी भी टूट सकता है। लेकिन सवाईमाधोपुर और करौली जिला प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन सितम्बर को ते ज बरसात में पुलिया का करीब सौ फीट हिस्सा टूटकर पानी में बह गया था। उस दौरान लोगों को दूसरे रास्तों से गंतव्य तक जाना पड़ा था, लेकिन अब शेष हिस्सा भी टूटने से समस्या अधिक हो गई है।

Home / Karauli / बनास नदी का पुलिया का हिस्सा टूटा, आवागमन में परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो