
खातेदारी की जमीन को लेकर रोकड़ और उसके साथियों ने महिला पर चला दी थी बंदूक, लंबे समय बाद आया पुलिस के हाथ
करौली.
यहां पुलिस थाना सदर ने फरार चल रहे हत्या प्रयास के आरोपित को डूडापुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस एक आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
सदर थाना प्रभारी युधिष्ठिर सिंह ने बताया कि मनीषा पत्नी राजेश निवासी डूंडापुरा ने १४ मार्च को पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कराया था कि उसकी खातेदारी की जमीन को लेकर गांव के ही रोकड़ मीणा आदि ने फायरिंग की थी। इसमें वह घायल हो गई थी। पुलिस ने हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित रामेश्वर मीणा को डूडापुरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया, जबकि रोकड़ मीणा को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
अतिक्रमियों को दिया तीन दिन का समय
टोडाभीम. घाटा मेहंदीपुर बालाजी में उपखंड प्रशासन नेटोडाभीम रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमियों को तीन दिया का समय दिया है। बुधावार को बुलडोजर चला अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के बाद प्रशासन ने अब अतिक्रतियों को हिदायत दे खुद ही अतिक्रमण हटाने का मौका दिया है। अतिक्रमण से संकरी हुई टोडाभीम रोड को अतिक्रमय मुक्त करने के लिए प्रशासन ने बुधवार को अभियान के तहत कार्रवाई की। विरोध के बीच दस्ते ने अंजनीनंदन धर्मशाला से लेकर पुलिस चौकी तक दुकानदारों द्वारा किए अस्थाई अतिक्रमणों को हटा दिया। एसडीओ ने बताया कि आस्थाधाम मेहंदीपुरा बालाजी में पहले दिन की कार्रवाई के बाद शेष रहे पक्के अतिक्रमणों को हटाने के लिए अतिक्रमियों को तीन दिन का समया दिया है। इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने बुलडोजर से ध्वत करने की कार्रवाई की जाएगी।
स्टेशन पर कराई सफाई
हिण्डौनसिटी. रेल स्टेशनों पर सफाई में सुधार के लिए रेलवे की ओर गुरुवार को रेलव स्टेशन पर स्वच्छता दिवस बना सफाई कार्य कराया गया। इसके तहत रेलकर्मियों व सफाई कर्मियों ने रेलवे परिसर में सफाई कार्य किया। गंगापुरसिटी के मण्डल वाणिज्य निरीक्षक संतोष कुमार मीणा, स्टेशन अधीक्षक त्रिलोकचंद राजौरा व मुख्य टिकट एवं पार्सल पर्यवेक्षक विनोद कुमार मीणा के निर्देशन में सफाई कार्य किया गया। इसके तहत रेलकर्मियों ने दोनों प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, मुसाफिर खाना, प्रथम श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय सहित सर्कूलेटिंग एरिया मे सफाई की।
Published on:
09 Jun 2018 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
