9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भारी बारिश से लबालब हुआ ये बांध, खोलने पड़े 3 गेट; देखें VIDEO

Heavy Rain: राजस्थान में बुधवार को भारी बारिश का दौर चला। जिससे प्रदेश का ये बांध लबालब हो गया। भराव क्षमता से ज्यादा पानी होने के बाद बांध के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।

2 min read
Google source verification

Heavy Rain in Rajasthan: करौली जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में बुधवार देर रात तक हुई भारी बारिश ने जिला मुख्यालय पर हालात खराब कर दिए। वहीं, जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध लबालब हो गया। जिससे जिलेवासियों को बड़ी राहत मिली है। पांचना बांध क्षेत्र में 181 एमएम यानि 7 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में पानी घुस गया। इसके चलते लोगों की मुश्किल बढ़ गई।

पांचना बांध हुआ लबालब

पांचना बांध लबालब होने के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से बांध के तीन गेट खोलकर गंभीर नदी में पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। इसके मुकाबले बांध का जल स्तर 258.25 मीटर पहुंचने पर बांध के तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि बांध के तीन गेटों से 3000 क्यूसेक पानी की निकासी गंभीर नदी में शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भारी बारिश से कई जगह बिगड़े हालात, कलक्टर ने किया छुट्टी का एलान

गंभीर नदी में पहुंचा पानी

करौली के पांचना बांध से गेट खोले जाने पर पानी कटकड़ की गंभीर नदी में पहुंच गया है। पांचना का पानी कटकड़ नदी में आने से ग्रामीणों के चेहरे खिल गए हैं। ग्रामीणों ने पानी में नहाकर लुत्फ उठाया। नदी में पानी आने से आस-पास के गांवों मे पानी का जलस्तर बढ़ने से पक्षियों एवं मवेशियों की प्यास बुझेगी।

लोगों की भीड़ जुटाना शुरू

भारी बारिश से बांध भर जाने के बाद गेट खोलने पर दृश्य मनोरम हो जाता है। जिसे देखने के लिए सुबह से ही लोगों का इन स्थान पर पहुंचना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे पांचना बांध पहुंच रहे है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगस्त महीने से नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं! 4 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के राशन पर छाया संकट