23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023 : सतर्क रहें, गलतियों से बचें, शांतिपूर्ण-निष्पक्ष कराएं चुनाव

Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर दो स्थानों पर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण हुआ।

2 min read
Google source verification

करौली

image

Nupur Sharma

Oct 17, 2023

11_1.jpg

करौली। Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर दो स्थानों पर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान राजकीय कन्या महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारी, पीओ प्रथम तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पीओ द्वितीय और पीओ तृतीय ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले ने 7 बार कांग्रेस, 3 बार भाजपा तो 4 बार निर्दलीय के सिर बंधा जीत का सेहरा

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने कहा कि जिले में विधानसभा आम चुनाव 2023 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग अति आवश्यक है। उहोंने कहा कि मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण में विशेष ध्यान दिया जाए, प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई गतिविधियां मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर काम आएंगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन संचालन की प्रक्रिया को ठीक से समझा जाए, जिससे कि सभी के सहयोग से मतदान सलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। प्रशिक्षण में ईवीएम और पोलिंग बूथ की प्रक्रिया को विशेष रूप से समझें, इसमें किसी भी प्रकार का संशय न रखें। उन्होंने कहा कि बूथ लीडर ट्रेनिंग के दौरान सभी गतिविधियों पर ध्यान दिया जाए। ईवीएम मशीन को लेकर कोई अनावश्यक विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए मतदान करते समय सजग और सतर्क रहें। उन्होंने कई प्रकार के उदाहरण देकर बताया कि इस प्रकार की गलतियां स्वाभाविक हैं, इनसे बचें, जिससे जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण मतदान को सरल बनाने की प्रक्रिया है, प्रशिक्षण में ईवीएम संचालन, फॉर्मेट पूर्ति, ईवीएम एवं प्रोटोकॉल, बूथ चेकिंग, पोलिंग बूथ कर्मियों के उत्तरदायित्व और कार्य प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा रही है, इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी निशु कुमार अग्निहोत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना नीरू तुलसीराम, मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।