
करौली। Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर दो स्थानों पर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान राजकीय कन्या महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारी, पीओ प्रथम तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पीओ द्वितीय और पीओ तृतीय ने भाग लिया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने कहा कि जिले में विधानसभा आम चुनाव 2023 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग अति आवश्यक है। उहोंने कहा कि मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण में विशेष ध्यान दिया जाए, प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई गतिविधियां मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर काम आएंगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन संचालन की प्रक्रिया को ठीक से समझा जाए, जिससे कि सभी के सहयोग से मतदान सलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। प्रशिक्षण में ईवीएम और पोलिंग बूथ की प्रक्रिया को विशेष रूप से समझें, इसमें किसी भी प्रकार का संशय न रखें। उन्होंने कहा कि बूथ लीडर ट्रेनिंग के दौरान सभी गतिविधियों पर ध्यान दिया जाए। ईवीएम मशीन को लेकर कोई अनावश्यक विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए मतदान करते समय सजग और सतर्क रहें। उन्होंने कई प्रकार के उदाहरण देकर बताया कि इस प्रकार की गलतियां स्वाभाविक हैं, इनसे बचें, जिससे जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण मतदान को सरल बनाने की प्रक्रिया है, प्रशिक्षण में ईवीएम संचालन, फॉर्मेट पूर्ति, ईवीएम एवं प्रोटोकॉल, बूथ चेकिंग, पोलिंग बूथ कर्मियों के उत्तरदायित्व और कार्य प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा रही है, इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी निशु कुमार अग्निहोत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना नीरू तुलसीराम, मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
17 Oct 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
