12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ATM से पैसे निकालने गए विमल का शातिर ने धोखे से कार्ड बदला, फिर खुद 7 बार 10-10 हजार निकाले

जानिए कैसे राजस्थान में एक अपरिचित व्यक्ति ने यूजर को लगाया 70,000 का चूना...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Jun 28, 2018

Latest Hindi News & Updates of Rajasthan

Latest Hindi News & Updates of Rajasthan

करौली.
शहर में एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे एक शख्स को वहां मौजूद अनजान युवक ने 70 हजार रु. का चूना लगा दिया।

वारदात के बाद पीडि़त ने पुलिस में शिकायत की, जिसमें कहा गया कि मैं गुलाबबाग निवासी विमलचंद जैन, अपनी पत्नी इंदिरा जैन के भारतीय स्टेट बैंक में खाते से पैसे निकालने आया था। सत्यवती विहार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर मैंने कार्ड लगाया। जहां पैसे निकलने में परेशानी हुई तो एक अपरिचित ने मदद करने की बात कही। यहां मौजूद व्यक्ति ने एटीएम ले लिया और खुद पिन नंबर दर्जकर 10 हजार रुपए निकाल लिए। इसी बीच उसका एटीएम कार्ड भी बदल लिया।

मंगलवार को जब मोबाइल पर मैसेज देखे तो पता चला कि खाते से १०-१० हजार रुपए 7 बार निकाले गए हैं। यानी उस अनजान शख्स ने 70,000 रुपए निकाल लिए। पुलिस आरोपित को खोजने में जुटी है।

पति ने कराई पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट
करौली. महिला पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने एक जने के खिलाफ उसकी पत्नी का अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराईहै। महिला थाने के हैड कांस्टेबल मलखान सिंह ने बताया कि चैनपुर निवासी एक व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि करीब २०-२५ दिन पहले उसकी पत्नी का पाटौरन निवासी ओम मीणा अपहरण कर ले गया। रिपोर्ट में पत्नी की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौत
गुढ़ाचन्द्रजी ञ्च पत्रिका. गुढाचन्द्रजी- नादौती सड़क मार्ग पर गोटयाकापुरा मोड़ पर सोमवार रात अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। सुबह पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से चिकित्सालय पहुंचाया। चौकी प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि मृतक राजेश पुत्र कैलाश बैरवा निवासी गंगापुरसिटी है।सोमवार को वह राजभोग आटा की गाड़ी खाली कर सिंकदरा से लौट रहा था। नादौती सड़क मार्ग पर गोट्याकापुरा के पास वापिस गंगापुरसिटी जाते वक्त घुमाव पर ट्रक पलट गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।