scriptहमले के आरोपितों पर करें कार्रवाई | Some miscreants attacked the forest department with the iron rods and | Patrika News
करौली

हमले के आरोपितों पर करें कार्रवाई

गुढ़ाचन्द्रजी ञ्च पत्रिका. कस्बे में दाऊजी मंदिर से दर्शन कर लौटते वक्त राज्य सभा सदस्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कुछ दिन पहले एक व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले व लूट के प्रयास की घटना से अवगत करा मामले का खुलासा करने की मांग की।

करौलीSep 18, 2018 / 12:11 pm

Jitendra

karauli

गुढाचन्द्रजी में डॉ. किरोड़ी को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

गुढ़ाचन्द्रजी ञ्च पत्रिका. कस्बे में दाऊजी मंदिर से दर्शन कर लौटते वक्त राज्य सभा सदस्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कुछ दिन पहले एक व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले व लूट के प्रयास की घटना से अवगत करा मामले का खुलासा करने की मांग की। व्यापारी मिठ्ठन, घासी, मुकेश, बृज मोहन गुप्ता ने ज्ञापन सौंप बताया कि तीन दिन पहले कस्बे के मांचड़ी मोड़ चौराहे पर दुकान बंद कर देवेन्द्र व उसका भाई बृजमोहन घर लौट रहे थे। वन विभाग कार्यालय के पास कुछ बदमाशों ने पीछे से लोहे के सरीये से वार कर देवेन्द्र को घायल कर दिया और बैग छीन कर भागने लगे, लेकिन लोगों के आ जाने पर बदमाश भाग छूटे। इसी व्यापारी का २४ अगस्त को बदमाश बैग चुराकर ले गए थे। दोनों घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा है। इस पर डॉ. किरोड़ी ने एसपी से दूरभाष पर बात कर कार्रवाई की बात कही अन्यथा २३ सितम्बर को व्यापारियों के साथ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
मानदेय दिलाने की मांग
करौली.ञ्च पत्रिका. जिला विलेज हैल्थ गाइड एसोसिएशन की बैठक सोमवार को गायत्री मंदिर में हुई। जिसमें जनस्वास्थ्य रक्षकों ने भाग लिया। बैठक में धौलपुर से भगवानदास शर्मा, मोहनलाल शर्मा, भरतपुर से दिनेशचंद भारद्वाज, मण्डरायल से बनवारीलाल शर्मा, सुरेशसिंह राजपूत सपोटरा आदि शामिल हुए। इस दौरान पुराना मानदेय दिलाने की मांग की गई।
(का. सं.)
सरपंच ससुर ने अटल सेवा केन्द्र पर लगाया ताला
टोडाभीम ञ्च पत्रिका. क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाडला में सोमवार को ग्राम पंचायत सरपंच माया देवी के ससुर जंगलीराम मीना ने पंचायत कार्मिकों की हड़ताल के समर्थन में अटल सेवा केन्द्र पर ताला लगा दिया। इससे अटल सेवा केन्द्र पर कार्यरत पाडला की ग्राम विकास अधिकारी ममता मीना कार्य नहीं कर सकी। सरपंच माया ने बताया कि उनके ससुर ने ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल के समर्थन में अटल सेवा केंद्र पर ताला लगाया। ग्राम विकास अधिकारी ममता मीना ने बताया कि सरपंच ससुर ने सचिवों की हड़ताल का समर्थन किया है।

Home / Karauli / हमले के आरोपितों पर करें कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो