scriptपुलिस ने पकड़ा ऐसा इनामी अपराधी कि ये घटनाएं रुक जाएंगी | Kasganj Police arrested rewarded Badmash pashu chor latest news | Patrika News
कासगंज

पुलिस ने पकड़ा ऐसा इनामी अपराधी कि ये घटनाएं रुक जाएंगी

-बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम था-पशु चोरी में माहिर आबिद को जेल भेजा-एसपी ने कहा- पशु चोरी की घटनाएं रुकेगी

कासगंजAug 23, 2019 / 10:00 am

अमित शर्मा

कासगंज। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले (Sushil Ghule) के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधी पकड़ो अभियान के तहत जिले की सहावर थाना पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने छह माह से फरार चल रहे इनामी बदमाश (rewarded Badmash) को तमंचा (Tamancha) और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था, अस्पताल से मिले कैप्सूल में निकला कीड़ा

15 हजार रुपये का इनाम था
एसपी सुशील घुले ने बताया कि जिले में लगातार पशु चोरी के मामले में प्रकाश में आ रहे थे। इसी को लेकर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। इसी क्रम में गोरहा नहर से आबिद पुत्र साजिद खां निवासी सहावर को एक तमंचा और जिन्दा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। श्री घुले ने बताया कि आबिद छह माह से फरार चल रहा था और 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। एसपी के मुताबिक आबिद के खिलाफ सहावर, सोरों, सुन्नगढ़ी थाने में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले में दर्ज है। आबिद को जेल भेज दिया है। अब क्षेत्र में भैंस चोरी घटनाए रुकेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो