कटिहार

बिहार में स्टेशन से भाग खड़े हुए 500 मजदूर

(Bihar News )श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ( Labours ruckus ) कटिहार (Katihar ) भेजे जा रहे पांच सौ मजदूरों ने छपरा स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और जोर जबरदस्ती कर भाग खड़े हुए। बाद में पुलिस के समझाने बुझाने पर डेढ़ सौ मजदूर मान गए। इन्हें बसों से क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine centre )भेजा गया।

less than 1 minute read
May 17, 2020
बिहार में स्टेशन से भाग खड़े हुए 500 मजदूर

कटिहार(बिहार)प्रियरंजन भारती: (Bihar News )श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ( Labours ruckus ) कटिहार (Katihar )भेजे जा रहे पांच सौ मजदूरों ने छपरा स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और जोर जबरदस्ती कर भाग खड़े हुए। बाद में पुलिस के समझाने बुझाने पर डेढ़ सौ मजदूर मान गए। इन्हें बसों से क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine centre )भेजा गया।

पुलिस की लापरवाही से भागे
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कटिहार भेजे जा रहे मजदूरों ने छपरा स्टेशन पर जब बवाल किया तो पुलिस देखती रही। मजदूरों का कहना था कि जब उन्हें छपरा ही आना है तो कटिहार क्यों भेजा जा रहा। हालांकि मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी का कटिहार तक रजिस्ट्रेशन था। इनमें और भी जिलों के मजदूर हैं। सभी को कटिहार से उनके घरों के पास क्वारंटाइन सेंटर में भेजने की व्यवस्था पहले ही से की गई है। मजदूर मानने को तैयार नहीं हुए और छपरा स्टेशन से उतरकर भाग निकले।

अभी तक 301 ट्रेनों से चार लाख पहुंचे

बिहार में चार मई से अभी तक 301 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 3.75 हजार से अधिक प्रवासी विभिन्न राज्यों से पहुंच चुके हैं। यह आंकड़ा सिर्फ उनका है जो रजिस्ट्रेशन करवाकर विशेष ट्रेनों के जरिए बिहार पहुंचे। रविवार को भी 31 ट्रेनों से अलग अलग राज्यों से अलग अलग समय में 50 हजार प्रवासी पहुंचे। इसके अलावा हर दिन अलग अलग राज्यों से ट्रकों, बसों, ट्रॉलियों, पैदल, ठेलों, रिक्शों, साइकिलों, मोटरसाइकिलों और जुगाड़ गाडियों से पांच लाख से अधिक लोग विभिन्न जिलों में पहुंच चुके हैं। इनमें ऐसे भी बड़ी संख्या में हैं जिनकी कोई जांच नहीं की गई और क्वारंटाइन सेंटरों की जगह ये सीधे घरों में चले गए। सभी की जांच होने की सूरत बनी तो कोरोना संक्रमितों की संख्या बेतहाशा बढ़ सकती है।

Published on:
17 May 2020 11:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर