10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटिहार में प्लास्टिक दुकान के गोदाम में चोरी

सोमवार रात अज्ञात चोरों ने गोदाम में लगे लोहे के ग्रिल का ताला तोड़कर दुकान से तकरीबन चार लाख का सामान चोरी कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Jan 18, 2017

theft

theft

कटिहार। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में चूड़ी पट्टी स्थित एक प्लास्टिक दुकानदार के गोदाम में चोरी हो गई। चोरों ने करीब 4 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है।

जानकार के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के चूड़ी पट्टी बड़ा बाजार गणेश मंदिर के पास मनोज कुमार सोनी की एक प्लास्टिक दुकान है। सोमवार रात अज्ञात चोरों ने गोदाम में लगे लोहे के ग्रिल का ताला तोड़कर दुकान से तकरीबन चार लाख का सामान चोरी कर लिया।

इस दौरान शोर को सुनकर कुछ स्थानीय लोगों ने एक चालक को पकड़ कर रखा। नगर थाना पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं होने पर वह आरोपित स्थानीय लोगों को कटिहार में चकमा देकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवर निरीक्षक विद्यानंद पांडे, सुनील कुमार सिंह, सहित सहायक अवर निरीक्षक अजमतुल्ला खां घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है, पकड़े गये वाहन चालक के संदर्भ में भी स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। शीघ्र ही आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

निर्मल कुमार यादवेंदु, नगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

image