इस दौरान शोर को सुनकर कुछ स्थानीय लोगों ने एक चालक को पकड़ कर रखा। नगर थाना पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं होने पर वह आरोपित स्थानीय लोगों को कटिहार में चकमा देकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवर निरीक्षक विद्यानंद पांडे, सुनील कुमार सिंह, सहित सहायक अवर निरीक्षक अजमतुल्ला खां घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।